whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंसर के 7 शुरुआती संकेत, जिन्हें नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

06:01 PM Dec 13, 2024 IST | Ashutosh Ojha
कैंसर के 7 शुरुआती संकेत  जिन्हें नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी
Cancer
क्या आप जानते हैं कि कैंसर के कुछ लक्षण ऐसे हो सकते हैं, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं? ये लक्षण धीरे-धीरे आपके शरीर में बड़े खतरे का संकेत बन सकते हैं। शुरुआती चरण में कैंसर के संकेत पहचानना और सही समय पर इलाज करवाना आपके जीवन को बचा सकता है। अचानक वजन घटने से लेकर लगातार थकावट महसूस होना, त्वचा में बदलाव से लेकर निगलने में परेशानी ये सब कुछ गंभीर हो सकता है। आइए जानते हैं...
अगर आपको हमेशा थकान लगे और आराम करने के बाद भी ठीक न लगे, तो ये ल्यूकीमिया या हड्डी के कैंसर का संकेत हो सकता है।
अगर आपके तिल का आकार, रंग या आकार बदल जाए, तो ये स्किन कैंसर का संकेत हो सकता है। इसके अलावा त्वचा का पीला या काला होना भी चिंता का कारण हो सकता है।
अगर आपको तीन हफ्तों से ज्यादा खांसी हो या आवाज में खराश हो, तो ये फेफड़े या गले के कैंसर का संकेत हो सकता है।
अगर आपको शरीर के किसी हिस्से में लगातार दर्द हो, जैसे पेट या पीठ में, और उसका कारण न मिले, तो ये ओवरी, पैनक्रियास या हड्डी के कैंसर का संकेत हो सकता है।
अगर आपको कब्ज, दस्त या मल के आकार में बदलाव हो, तो ये कोलोन (आंत) कैंसर का संकेत हो सकता है। पेशाब में खून या बार-बार पेशाब आना प्रोस्टेट कैंसर के संकेत हो सकते हैं।
अगर खाना निगलने में लगातार समस्या हो रही है, तो यह गले या इसोफैगल (गले का अंदरूनी भाग) कैंसर का संकेत हो सकता है।
अगर शरीर के किसी हिस्से में कोई गांठ या सूजन दिखाई दे, तो ये कैंसर का संकेत हो सकता है।
Advertisement
Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो