whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

HMPV वायरस के 9 संकेतों को भूलकर भी न करें इग्नोर

05:14 PM Jan 09, 2025 IST | Namrata Mohanty
hmpv वायरस के 9 संकेतों को भूलकर भी न करें इग्नोर
photo credit-meta ai
HMPV Symptoms: इन दिनों देशभर में एक वायरस ने हलचल मचाई हुई है, जिसका नाम एचएमपीवी वायरस बताया जा रहा है। असल में, यह कोई नया वायरस नहीं है, इसकी खोज साल 2001 में ही हो गई थी। इन दिनों यह फिर से एक्टिव हो गया है, जो चीन में कई लोगों को खासतौर पर बच्चों को प्रभावित कर रहा है। इस वायरस की चपेट में भारत के भी कुछ बच्चे आ चुके हैं। ऐसे में हमें इसके संकेतों को समझने की जरूरत है। आइए आपको तस्वीरों के माध्यम से इन संकेतों के बारे में बताते हैं।
कोल्ड-कफ- HMPV एक रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन है, जो फेफड़ों को प्रभावित करता है। इसमें कोल्ड-कफ यानी सर्दी-जुकाम होना कॉमन है और यह इस वायरस का सबसे सामान्य संकेत है। (Photo Credit-Meta AI)
मांसपेशियों में दर्द- जो लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं, उन्हें बॉडी पेन हो सकता है। खासतौर पर मांसपेशियों में दर्द और खिंचाव महसूस हो सकता है। (Photo Credit-Freepik)
सिरदर्द- सर्दी-खांसी के साथ HMPV वायरस के मरीजों को सिर में भी दर्द हो सकता है। इसमें आपको साइनस जैसा दर्द भी महसूस हो सकता है। (Photo Credit-Meta AI)
थकावट- संक्रमित लोगों को अत्यधिक थकावट महसूस हो सकती है और कमजोरी महसूस हो सकती है। कई बार संक्रमित लोगों को शारीरिक गतिविधि करने में भी दिक्कत होती है। (Photo Credit-Freepik)
सांस लेने में परेशानी- जो लोग इस वायरस के संक्रमित हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। दरअसल, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फेफड़ों में सूजन हो जाती है। (Photo Credit-Freepik)
गला खराब होना- गले में दर्द के साथ खराश होना भी इस वायरस से संक्रमित होने का एक लक्षण है, जिसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। (Photo Credit-Freepik)
बहती नाक- इस वायरस से संक्रमित लोगों की नाक भरी हुई या नाक बहने की समस्या रहती है। क्योंकि सांस लेने वाली नली में भी इन्फेक्शन के कारण सूजन हो जाती है। (Photo Credit-Freepik)
भूख में कमी- HMPV वायरस से संक्रमित मरीजों को भूख भी कम लगने लगती है। दरअसल, ऐसा वायरस के कारण मेटाबॉलिज्म पर पड़ने वाले प्रभाव से होता है। (Photo Credit-Freepik)
बुखार- HMPV के मरीजों को बुखार भी होता है। फीवर का लक्षण छोटे बच्चों में अधिकतर दिखाई देता है। (Photo Credit-Freepik)
Advertisement
Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो