Rahu Gochar: राहु बढ़ाएंगे इन 3 राशियों की मुश्किलें, 2025 में कमाई और सेहत में आएगी गिरावट!
Rahu Gochar 2025: नवग्रहों में से एक राहु का ज्योतिष में खास महत्व है, जो एक निश्चित अवधि के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। राहु को पापी ग्रह माना गया है, जो लालच, उच्च बुद्धि, सांसारिक इच्छा, रोग और चालाकी के दाता भी हैं। आमतौर पर लोगों का मानना है कि राहु अशुभ फल प्रदान करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। राहु का शुभ प्रभाव भी कुछ विशेष परिस्थितियों में राशियों के ऊपर पड़ता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में राहु मात्र एक बार राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव सालभर राशियों के ऊपर पड़ेगा। अगले साल 18 मई 2025 को दोपहर 04:30 मिनट पर राहु शनि की राशि कुंभ में गोचर यानी प्रवेश करेंगे। कर्मफल दाता शनि कुंभ राशि के स्वामी हैं। इसलिए कुछ लोगों की परेशानी साल 2025 में राहु के साथ-साथ शनि देव के कारण भी बढ़ेगी। चलिए जानते हैं नए साल में विशेषतौर पर किन तीन राशियों को राहु ग्रह से सावधान रहना होगा।
राहु इन 3 राशियों को करेंगे कंगाल!
मेष राशि
साल 2025 में मेष राशि के जातक राहु के कारण परेशान रहेंगे। कमाई में कमी आने के कारण कारोबारियों को पैसों के लिए तरसना पड़ेगा। छात्रों को कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। ऐसे में सालभर उन्हें अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना होगा। संपत्ति खरीदने का फैसला इस समय मेष राशि के लोगों के लिए सही नहीं रहेगा। आगे चलकर कोर्ट के मामले में फंस सकते हैं। उम्रदराज जातकों का एक्सीडेंट हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Moon Transit: 2024 खत्म होने से पहले जागेगी 3 राशियों की किस्मत! वृषभ राशि में चंद्र ने किया गोचर
सिंह राशि
नए साल में सिंह राशि के जातकों को पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेसमैन की एक के बाद एक कई डील पूरी नहीं हो पाएंगी, जिसके कारण उनका बिजनेस ठप भी हो सकता है। छात्रों को कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। शादीशुदा लोगों ने यदि अपने गुस्से वाले व्यवहार को बदलने का प्रयास नहीं किया, तो रिश्ते में दरार आने की संभावना है। इसके अलावा परिवार में भी अशांति का माहौल बना रहेगा।
कुंभ राशि
राहु गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण कुंभ राशि के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। साल 2024 में जिन लोगों की नौकरी लगी है, उन्हें जॉब से निकाला जा सकता है। कारोबारियों को कारोबार में मनचाहा मुनाफा नहीं होगा, जिसके कारण मन परेशान रहेगा। शादीशुदा कपल के बीच बात-बात पर लड़ाई-झगड़े होंगे, जिससे तंग आकर कपल आपसी सहमति से अलग होने का फैसला भी कर सकते हैं। उम्रदराज जातकों की सेहत सालभर कुछ खास अच्छी नहीं रहेगी।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: शनि-शुक्र समेत 4 ग्रह 2025 में चलेंगे उल्टी चाल; 3 राशियों को होगा फायदा, बढ़ेगी धन-संपत्ति!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।