whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

OMG! ये हैं 3 निर्दयी राशियां, कमियां गिनाने से लेकर अधिक गुस्सा करने में भी सबसे आगे

Zodiac Signs: आज हम आपको ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो न झूठ बर्दाश्त करते हैं और ना ही वो उन लोगों को कभी माफ करते हैं जिन्होंने उन्हें धोखा दिया हो। आइए आपको 3 निर्दयी राशियों के बारे में बताते हैं। 
10:07 AM Jun 18, 2024 IST | Simran Singh
omg  ये हैं 3 निर्दयी राशियां  कमियां गिनाने से लेकर अधिक गुस्सा करने में भी सबसे आगे
निर्दयी राशियां

Ruthless Zodiac Signs: हिन्दू धर्म में कई शास्त्रों के बारे में बताया गया है जिनमें से एक ज्योतिष शास्त्र भी है। इसके माध्यम से व्यक्ति के स्वभाव, गुण और-अवगुणों के बारे में जानने के साथ-साथ भविष्य के बारे में भी पता किया जा सकता है। ज्योतिष के मुताबिक 12 राशियां अपने-अपने स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। इनमें कुछ राशियां बड़ी दयालु तो कुछ राशियां बड़ी निर्दयी भी बताई गई हैं। निर्दयी राशियों के लिए ऐसा कहा गया है कि उनके सामने कोई कितना भी रो-गा लें उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता है और ना ही वो किसी तरह की कोई गलती को माफ करते हैं और बर्दाश्त करते हैं। आज हम आपको 12 राशियों में से 3 ऐसी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो निर्दयी या कठोर दिल के होते हैं और इनके सामने बड़े-बड़े घुटने टेक लेते हैं।

मेष (Aries)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में सबसे पहले आने वाली राशि मेष, बहुत गुस्सैल राशियों में से एक होती है। इस राशि का स्वभाव थोड़ा घमंडी होता है। ये अपने सामने किसी को नहीं समझते हैं। ये ऐसे लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं जो उनके पीठ पीछे बुराइयां या उनके खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं। अपने रिश्ते को अच्छे से निभाना जानते हैं लेकिन अगर कोई इन्हें धोखा दे देता है तो उसे कभी भी नहीं छोड़ते हैं।

सिंह (Leo)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार निर्दयी राशियों में से एक सिंह राशि भी है। छल-फरेब करने वाले लोगों से दूर रहते हैं। अगर कोई उनके सामने दिखावा करता है तो उन्हें वो बिल्कुल भाव नहीं देते बल्कि दूरी बनानी बेहतर समझते हैं। रिश्तों को निभाने के मामले में इस राशि के लोग भी वफादार होते हैं। इन्हें बहुत ज्यादा निर्दयी समझा जाता है। धोखा देने पर माफी मिल जाए आप इस राशि के लोगों से उम्मीद भी नहीं कर सकते हैं।

कुंभ (Aquarius) 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 11वें नंबर पर आने वाली कुंभ राशि भी निर्दयी राशियों में से एक है। गुस्से के मामले में सबसे आगे होते हैं। इन्हें लोगों के साथ घुल-मिलकर रहना तो अच्छा लगता है, लेकिन ये चापलूसी या किसी की हां में हां मिलाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। ऐसे लोगों से दूरी बना लेना ही पसंद करते हैं जो सिर्फ अपनी वाहवाही सुनना पसंद करता हो।

ये भी पढ़ें- बुलंद होगा 3 राशियों की किस्मत का सितारा

इन राशि के लोगों के साथ अगर कोई कुछ गलत करता है तो ये लोग पहले मौका दे देते हैं लेकिन बाद में फिर मौका तो दूर की बात है वो उनसे बात करने के लिए भी तरस सकता है। इनके लिए गलत चीजों को बर्दाश्त करना मुमकिन नहीं हो पाता है। अपने इस स्वभाव के कारण ये लोगों के बीच बुरे भी बने रहते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- क्या आपके हाथों में भी है चंद्र-शनि रेखा

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो