whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नई Bajaj Pulsar 150 में हुए ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले करें चेक

नई Bajaj Pulsar 150 अब पहले से बेहतर हो गई है। कंपनी ने इसमें कुछ छोटे-बड़े बदलाव किये हैं। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके नए फीचर्स पर गौर करे...
10:26 AM Jun 21, 2024 IST | Bani Kalra
नई bajaj pulsar 150 में हुए ये 5 बड़े बदलाव  खरीदने से पहले करें चेक

Bajaj Auto की पल्सर सीरीज भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। यूथ के साथं फैमिली क्लास भी इसकी राइड पसंद करते हैं। दरअसल पल्सर यह एक भरोसेमंद नाम है। बजाज ने भारत में कई मॉडल पेश किये लेकिन जो कामयाबी पल्सर को मिली वो दूसरी किसी और बाइक को नहीं मिली।

Advertisement

ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बजाज ने पल्सर 150 को अपडेट करके चुपके से बाजार में पेश कर दिया है ताकि यह पहले से बेहतर हो और ग्राहकों को इसे खरीदने में भी दिलचस्पी और बढ़े। अगर आप भी इस नए मॉडल को ख़रीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसके 5 नए बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

इंजन और पावर 

बजाज पल्सर 150 में लगा इंजन रिफाइंडमेंट और बेहतर माइलेज के लिए जाना जाता है बजाज ने कहा कि यह मॉडर्न इंजन नहीं लेकिन भरोसेमंद है। बाइक में 149.5cc का एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 13.8bhp की पावर और 13.25Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

Advertisement

Advertisement

कीमत में बदलाव

बजाज ऑटो ने 2024 Pulsar 150 की कीमत में भी थोड़ा बदलाव किया है। अब इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.13 लाख रुपये से शुरू होती है। अब इस कीमत में आपको 125cc इंजन वाली बाइक्स भी मिल जाती हैं लेकिन यहां पर पल्सर को आपको इसलिए चुनना चाहिए क्योंकि इस बाइक में अभी तक कोई खराबी नहीं आई है।

नए ग्राफिक्स

नई पल्सर 150 के डिजाइन में तो कोई बदलाव नहीं किये हैं। इसकी बनावट ठीक पहले जैसी ही है। लेकिन इसमें कुछ नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है जो इसके लुक को फ्रेश बनाये रखने में मदद करते हैं। इसके साइड पैनल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स दिए हैं। इतना ही नहीं बाइक की हेडलाइट, फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन पर भी नए ग्राफिक्स दिए हैं।

लंबाई2035 mm
चौड़ाई750 mm
उंचाई1156 mm
व्हीलबेस1345 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस165 mm
वजन150 kg

नये फीचर्स

बजाज ऑटो ने नई पल्सर 150 में अब नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, इसमें आपको मोबाइल नोटिफिकेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल इकॉनमी, रियलटाइम माइलेज, डिस्टेंस टू एम्प्टी, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज और घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि यह कोई नया स्पीडोमीटर नहीं बल्कि इसे कंपनी अपनी Pulsar N150 और Pulsar N160 भी इस्तेमाल करती है। मीटर थोड़ा मॉडर्न है और बेहतर नज़र आता है।

सस्पेंशन और टायर्स

बजाज की नई पल्सर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं इसमें ट्यूबलेस टायर लगे हैं। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जिसे टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किया गया है। खराब रास्तों पर यह बाइक सबसे बेहतर मानी जाती है। बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि अचानक ब्रेकिंग के समय बाइक का बैलेंस न बिगड़े।अगर आपको सिंपल डिजाइन वाली बाइक पसंद है तो नई पल्सर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है।

यह भी पढ़ें: Honda के इस स्कूटर के आगे नहीं चला Jupiter और Access का जादू, बन गया नंबर 1

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो