whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Porsche Panamera की इंडिया में एंट्री, जानें कब से मिलेगी डिलीवरी और कितनी है कीमत?

2024 Porsche Panamera में 8 स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है, यह कार सड़क पर 272 kmph की टॉप स्पीड देती है। कार में कम्फर्टेबल राइड के लिए एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट सिस्टम मिलता है।
07:24 PM May 04, 2024 IST | Amit Kasana
porsche panamera की इंडिया में एंट्री  जानें कब से मिलेगी डिलीवरी और कितनी है कीमत

2024 Porsche Panamera debut in India: नई Porsche Panamera शनिवार को इंडिया में पेश कर दी गई है। यह 1.7 करोड़ एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेगी। कार में V6 2.9 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। बाजार में इसका मुकाबला Audi A7, Mercedes-Benz CLS-Class और BMW 8 सीरीज जैसी हाई क्लास कारों से होगा।

2024 Porsche Panamera में 353 hp का इंजन मिलेगा। यह कार महज 5 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। इस लग्जरी कार का इंजन 500 nm का टॉर्क जनरेट करेगा, जो इसे हाई स्पीड कार बनाता है। इस कार में वायरलेस चार्जिंग और सेफ्टी के लिए छह एयरबैग मिलते हैं।

हैवी सस्पेंशन पावर, 272 kmph की है टॉप स्पीड

2024 Porsche Panamera में 8 स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया गया है। कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार सड़क पर 272 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस कार में बेहद कम्फर्टेबल राइड के लिए एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) दिया गया है, यह हाई क्लास सस्पेंशन एडैप्टिव एयर सस्पेंशन के साथ आता है, जिससे टूटी सड़कों पर कार के अंदर बैठे लोगों को झटके नहीं लगते हैं।

8 वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक सीट्स

Porsche Panamera में 8 वे एडजस्टेबल इलेक्ट्रिक सीट्स दी गई हैं, जिससे लॉन्ग रूट पर राइड पोजिशन सही रखने में मदद मिलती है और थकान कम होती है। इसमें टचस्क्रीन स्क्रीन, स्टीयरिंग व्हील पर ड्राइविंग मोड सिलेक्ट का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 12.3 इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलता है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम मिलता है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। इस ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल और रियर सीट पर एसी वेंट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Maruti और Hyundai की 9 लाख से कम कीमत वाली यह कारें है बेस्ट, 30 की माइलेज और शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Hyundai का नया दांव, लेकर आया Mercedes GLC और Audi Q5 की टक्कर की कार, जानें कब होगी लॉन्च?

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो