whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन 6 नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई Tata Punch, कीमत 6.12 लाख, जानें माइलेज

Tata Punch facelift में वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट और फ्रंट रो के लिए आर्मरेस्ट जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। कार में सीएनजी इंजन ऑप्शन भी आता है।
04:19 PM Sep 17, 2024 IST | Amit Kasana
इन 6 नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई नई tata punch  कीमत 6 12 लाख  जानें माइलेज
Tata Punch facelift

2024 Tata Punch launched in India: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Punch का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार इस नए वर्जन में अब सेंटर कंसोल में ही यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। 2024 Tata Punch में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Advertisement

Tata Punch
Key Specifications
Fuel TypePetrol
Engine1199 cc
TransmissionManual
Mileage20.9 kmpl
Power
84 bhp @ 6000 rpm

Tata Punch facelift में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन

Tata Punch facelift में वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। कंपनी अपनी नई कार को शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। बाजार में ये कार Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों से मुकाबला करती है। कार में 10 वेरिएंट अवेलेबल हैं। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, ये कार सीएनजी इंजन ऑप्शन में भी आती है।

ये भी पढ़ें: Bajaj CNG बाइक में माइेलज ज्यादा, OLA Roadster में फ्यूचरिस्टिक लुक; जानें किसे लेने में फायदा?

Advertisement

Advertisement

Tata Punch की माइलेज

Tata Punch में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको आते हैं। इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है, जिससे टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर यह कार स्मूथ राइड देती है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो सड़क पर 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 26.99 km/kg की माइलेज देती है।

Tata PunchMonthly Sales
MonthSales No.
Mar 202417,547
Apr 202419,158
May 202418,949
Jun 202418,238
Jul 202416,121
Aug 202415,643

Tata Punch को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग

Tata Punch में ईवी वेरिएंट भी आता है। इस कार को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिली हुई है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। Tata Punch में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है, ये कर पावर विंडो और 16 इंच के टायर साइज के साथ आती है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और अलॉय व्हील आते हैं। कार में डुअल कलर ऑप्शन भी अवेलेबल है।

ये भी पढ़ें: 10 गुना कीमत पर बिकी Hero Centennial बाइक, कंपनी ने 75 बाइक बेचकर जुटाए 8.6 करोड़; पूरे पैसे कर दिए दान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो