whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

आनंद महिंद्रा चलाते हैं ये सस्ती कार, 30 साल से नहीं किया ये काम

Anand Mahindra Own A Luxury Car: आनंद महिंद्रा ने साझा किया कि वह वर्तमान में अपनी ही कंपनी द्वारा निर्मित लाल रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो N चलाते हैं, और कभी-कभी अपनी वाइफ की सिल्वर महिंद्रा XUV 700 k को भी ड्राइव करते हैं।
05:30 AM Sep 05, 2024 IST | Bani Kalra
आनंद महिंद्रा चलाते हैं ये सस्ती कार  30 साल से नहीं किया ये काम

Anand Mahindra Luxury Car:  महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इन दिनों अपनी पर्सनल कारों को लेकर चर्चा में हैं। हर कोई यही जानना चाहता है कि खुद आनंद महिंद्रा किस गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं? लेकिन अब आनंद महिंद्रा ने खुद अपनी पर्सनल कार को लेकर खुलासा किया है। मौजूदा समय में वह किस कार का इस्तेमाल करते हैं आइये जानते हैं...

कौन सी गाड़ी चलाते हैं आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए साफ़ कर दिया है कि वो मौजूदा समय में अपनी ही कंपनी की Mahindra Scorpio N को चलाते हैं जोकि लाल रंग में है और ये उनकी पसंदीदा कार है। स्‍कॉर्पियो एन के अलावा उनकी पत्‍नी के पास सिल्‍वर XUV 700 है, जिसे वह कभी कभी चलाते हैं।

स्‍कॉर्पियो एन को उनहोंने अक्‍टूबर 2022 में खरीदा था और तब उन्‍होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। आनंद महिंद्रा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 30 साल से उन्होंने महिंद्रा के अलावा किसी दूसरी कंपनी की कार नहीं चलाई है। इतना ही नहीं उन्होंने कार के बारे बताई गई दूसरी बातों को अफवाह कहा बताया है।

आनंद महिंद्रा X पर यह भी लिखा,"मुझे मेरी मां ने अपनी हल्की आसमानी नीली प्रीमियर कार में गाड़ी चलाना सिखाया था, जिसका नाम उन्होंने 'ब्लूबर्ड' रखा था। साल 1991 में महिंद्रा में शामिल होने के बाद से मैंने केवल हमारी कंपनी द्वारा बनाई गई गाड़ियां ही चलाई हैं।

हाल ही में Mahindra Thar Roxx हुई लॉन्च

महिंद्रा ने Thar Roxx को भारत में 14 अगस्त को लॉन्च किया था। Thar Roxx के पेट्रोल बेस मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि डीजल बेस वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।  Thar Roxx में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा जो 158bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। Thar Roxx में 10.25-इंच की स्क्रीन दी गई है, ये कार DRLs के साथ में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ मिलेगी। कार में 360-डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  27km की माइलेज,1.14 लाख का डिस्काउंट, स्टॉक खत्म होने से पहले खरीदें ये कारें

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो