whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधान! कार डीलर्स नई कार की ऑन रोड कीमत पर ऐसे लूटते हैं!

Reduce car One Road price: एक नई कार की एक्स-शो कीमत और ऑन रोड कीमत में काफी फर्क आता है। क्योंकि इसमें टैक्स और इंश्योरेंस तो शामिल होते ही हैं लेकिन साथ में कई अन्य एक्सेसरीज और ऑफर्स लगा दिए जाते हैं जिनकी वजह से गाड़ी की ऑन रोड कीमत काफी ज्यादा हो जाती है।
11:47 AM Sep 29, 2024 IST | Bani Kalra
सावधान  कार डीलर्स नई कार की ऑन रोड कीमत पर ऐसे लूटते हैं

Car buying Tips: देश में फेस्टिव सीजन शुरु होने वाला है। इस बार की तरह इस बार भी कार बाजार में रौनक देखने को मिलेगी। कार कंपनियां डीलर्स के साथ मिलकर ऑफर्स और बेस्ट डील के साथ ग्राहकों का स्वागत करेंगी। ऐसे में अगर आप इन दिनों एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। एक नई कार की एक्स-शो कीमत और ऑन रोड कीमत में काफी फर्क आ जाता है।

Advertisement

क्योंकि इसमें टैक्स और इंश्योरेंस  तो शामिल होते ही हैं लेकिन साथ में कई अन्य एक्सेसरीज और ऑफर्स लगा दिए जाते हैं जिनकी वजह से गाड़ी की ऑन रोड कीमत काफी ज्यादा हो जाती है। अब जिन लोगों को नई कार खरीदने की समझ कम होती है वो डीलर्स के इस जाल में फंस जाते हैं और इनकी जेब भी ढीली हो जाती है..लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप नई कार की ऑन-रोड कीमत को कम करवा सकते हैं।

Advertisement

एक्स-शोरूम  से ऑन-रोड प्राइस में शामिल होती हैं ये चीजें

किसी भी नई कार के प्राइस ब्रेकअप में एक्स-शोरूम कीमत के साथ ही  रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी प्राइस और कई प्रकार की एक्सेसरीज जैसी चीजों को शामिल किया जाता है। इसमें भी इंश्योरेंस और  एक्सेसरीज को कम ज्यादा या बदलना आपके हाथ में होता है, जिसके चलते ऑन-रोड कीमत को कम किया जा सकता है। आइये जानते हैं...

Advertisement

 इन चीजों को हटा सकते हैं

कार खरीदते समय सबसे पहले प्राइस ब्रेकअप को ध्यान से चेक करें। इसमें आप कई चीजों को हटा भी सकते हैं। डीलर आपको जो कार इंश्योरेंस ऑफर कर रहा है, अगर आपको वो समझ में न आये या आपको उससे बेहतर इंश्योरेंस कहीं और मिले तो शोरूम के बजाय बाहर से कार इंश्योरेंस ले सकते हैं जोकि आपको सस्ता ही पड़ेगा। लेकिन इस बात पर भी ध्यान दें कि कार की डिलीवरी लेते समय इंश्योरेंस पेपर आपके पास होने चाहिए, वरना आपकी कार शोरूम से बाहर नहीं जा पाएगी।

कार के इंश्योरेंस के अलावा आप इसके एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज को भी हटा सकते हैं। डीलर आपको एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज खरीदने के लिए बार-बार बोलेगा जरूर लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से लें...

इसके अलावा नई कार पर एक्सेसरीज लगवाने के लिए भी डीलर आपको बोलेगा, क्योंकि एक्सेसरीज पर ही डीलर्स को सबसे ज्यादा फायदा होता है। डीलर आपको डराएगा कि अगर आप बाहर से एक्सेसरीज लगवाते हैं तो गाड़ी की वारंटी खत्म हो जाएगी। जबकि बिना वायरिंग कट किये हुए एक्सेसरीज लगवाते हैं तो वारंटी पर असर नहीं पड़ता।

इन बातों का भी रखें ध्यान

अगर आप कार को लोन पर लेना चाहते हैं, तो आपको अलग-अलग बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के बारे में पता कर सकते है। आप तुलना करके यह भी जान पाएंगे कि किस बैंक से आपको फायदा मिलेगा।  जो बैंक आपको कम रेट ऑफ़ इंटरेस्ट दे आपको उसी के साथ जाना चाहिए ... जिससे आपको कार सस्ती पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Citroen C3 Turbo AT: ट्रैफिक में ड्राइव करना होगा आसान, आ गई ये सस्ती ऑटोमैटिक कार

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो