whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

30kmpl से ज्यादा की माइलेज, 10 लाख से कम कीमत, इन गाड़ियों में यंगस्टर्स के लिए न्यू जनरेशन फीचर्स

Maruti Dzire में 1.2 लीटर का दमदार इंजन दिया गया है, ये कार सीएनजी पर 31.12 km/kg की हाई माइलेज देती है। जल्द ही कार का नया अपडेट वर्जन लॉन्च होगा।
05:28 PM Sep 03, 2024 IST | Amit Kasana
30kmpl से ज्यादा की माइलेज  10 लाख से कम कीमत  इन गाड़ियों में यंगस्टर्स के लिए न्यू जनरेशन फीचर्स
maruti baleno interior

High Mileage Cars Under 10 lakhs: कम कीमत और हाई माइलेज कार खरीदते हुए लोगों की पहली पसंद होती है। कार निर्माता कंपनियां भी इन बातों का ध्यान में रखकर अपने एंट्री लेवल सेगमेंट में कई गाड़ियां ऑफर करती है। आइए आपको ऐसे ही कुछ गाड़ियों के बारे में बताते हैं जो सड़क पर 30kmpl से ज्यादा की माइलेज बड़ी आसानी से देती हैं और इनकी कीमत भी 10 लाख रुपये ऑन रोड से कम है।

इस सेगमेंट में कार कंपनियां पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन ऑफर करती हैं। इस लिस्ट में पहली कार है Maruti Celerio. इस सस्ती कार में कंपनी स्पोर्ट्स कार सा कॉम्पैक्ट लुक देती है। कंपनी का दावा है कि ये कार अपने अलग-अलग पेट्रोल और सीएनजी इंजन पावरट्रेन में 25.17 से लेकर 34.43 kmpl तक की माइलेज निकालती है।

Maruti Celerio का स्पेसिफिकेशन और कीमत 

Maruti Celerio में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। इस कार में बड़ी फैमिली के लिए 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में यंगस्टर्स के लिए 7 कलर ऑप्शन और स्टार्ट/स्टॉप बटन दिया गया है। कार में हाई क्लास इंटीरियर दिया गया है और इसमें 998 cc का दमदार इंजन मिलता है। ये हाई पावर कार सड़क पर 150 kmph की टॉप स्पीड देती है। कार का बेस मॉडल 6.52 लाख रुपये ऑन रोड और टॉप मॉडल 8.52 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

Maruti Celerio 
Car Specifications
Mileage
25.17 to 34.43 kmpl
Engine998 cc
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity
5 Seater

ये भी पढ़ें: 23 kmpl की माइलेज के साथ Nexon डीजल से हारी नई Tata Curvv, जानें कीमतों में है कितना अंतर?

इस फैमिली कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Maruti Dzire कंपनी की सेडान कार है, इस फैमिली कार में 1.2 लीटर का दमदार इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 22.41 kmpl और सीएनजी पर 31.12 km/kg की हाई माइलेज देती है। कंपनी कार में चार अलग-अलग वेरिएंट ऑफर करती है। कार में पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, रियर सीट पर एसी समेत अन्य एडवांस फीचर्स मिलते हैं। ये पांच सीटर कार है, जिसका बेस मॉडल 7.94 लाख रुपये और टॉप मॉडल 11.37 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। बता दें कंपनी जल्द ही इसका नया अपडेट वर्जन लेकर आने वाली है।

Maruti Dzire 
Car Specifications
Price
Rs. 7.94 Lakh onwards
Mileage
22.41 to 31.12 kmpl
Service Cost per YearRs.5299
Engine1197 cc
Safety
2 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन

Maruti Baleno कंपनी की न्यू जनरेशन कार है, ये कार शुरुआती कीमत 8.03 लाख रुपये और टॉप मॉडल 11.82 लाख रुपये में मिलती है। कंपनी अपनी इस 5 सीटर कार में हाई परफॉमेंस के लिए 1197 cc का इंजन मिलता है। कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। ये कार सीएनजी पर 22.35 kmpl और सीएनजी पर 30.61 kmpl की माइलेज देती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। कंपनी अपनी इस कार में 360 डिग्री कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स देती है। कार में हेड अप डिस्प्ले के साथ 9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कार 6 एयरबैग, ऑटो हेडलैंप और क्रूज कंट्रोल के साथ आती है।

Maruti Baleno 
Car Specifications
Price
Rs. 8.03 Lakh onwards
Mileage
22.35 to 30.61 kmpl
Engine1197 cc
Fuel TypePetrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

ये भी पढ़ें: कार खरीदते हुए QR code बताएगा वो आपकी फैमिली के लिए कितनी Safe, Bharat NCAP ने लॉन्च किए सेफ्टी रेटिंग स्टीकर

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो