whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

सनरूफ के साथ Hyundai ने Venue का सस्ता वेरिएंट उतारा, फीचर्स के साथ जानें कीमत

Hyundai Venue S Plus वेरिएंट की कीमत पिछले वाले S ट्रिम से 25,000 रुपये ज्यादा रखी है। वहीं, हाल में आई सनरूफ वाली S(O) प्लस वेरिएंट की कीमत S प्लस के मुकाबले 64,000 रुपये ज्यादा है।
01:24 PM Aug 17, 2024 IST | Bani Kalra
सनरूफ के साथ hyundai ने venue का सस्ता वेरिएंट उतारा  फीचर्स के साथ जानें कीमत

Hyundai Venue S Plus: भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू (Venue) खूब पसंद की जाती है। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खूबी इसका डिजाइन और फीचर्स है।  ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी ने Venue का का नया मिड-स्पेक S(O) प्लस वेरिएंट को बाजार में उतारा है। नए वेरिएंट Venue S Plus को पेश किया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.36 लाख रुपये है। आपको बता दें कि इसे लोअर-स्पेक S और मिड-स्पेक S(O) वेरिएंट के बीच में लाया गया है। आइये जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास आपको मिलने वाला है।

इंजन और पावर

इंजन की बात करे  तो Venue S Plus वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार में लगा यह इंजन हर तरह के मौसम में बेहतर प्रदर्शन करता है।  इसका मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV 3XO, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर से होगा।

Hyundai Venue S Plus के टॉप फीचर्स

  • सनरूफ
  • रियर AC वेंट
  • 6 एयर बैग्स
  • 8-इंच टचस्क्रीन
  • ऑटो-हेडलाइट्स
  • सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • Android Auto और Apple CarPlay
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

Hyundai Venue

कितनी है कीमत ?

Hyundai Venue S Plus वेरिएंट की कीमत पिछले वाले S ट्रिम से 25,000 रुपये ज्यादा रखी है। वहीं, हाल में आई सनरूफ वाली S(O) प्लस वेरिएंट की कीमत S प्लस के मुकाबले 64,000 रुपये ज्यादा है। वैसे  आपको बता दें वेन्यू की एक्स-शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये तक है।

आ रही है नई अल्काजार

फैमिली क्लास को ध्यान में रखते हुए हुंडई भारत में अगले महीने अपनी 7 सीटर एसयूवी अल्काजार का फेसलिफ्ट मॉडल  लॉन्च करने जा रही है। कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नए मॉडल में भी क्रेटा की झलक साफ़ देखने को मिल सकती है। अल्काजार के साथ ही क्रेटा EV को भी लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 1 सितंबर से लागू हो रहा ये ट्रैफिक नियम, बाइक और स्कूटर चलाने वाले हो जाएं सावधान!                  

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो