UP के बाद अब इस राज्य में हाइब्रिड कारें होंगी टैक्स फ्री, कार खरीदना होगा सस्ता!
Hybrid Cars Tax Free: देश में हाइब्रिड कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए सरकार अब इन्हें टैक्स फ्री करने में लगी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हें खरीद सकें। हाल ही में UP (उत्तर प्रदेश) में हाइब्रिड कारों को टैक्स फ्री किया था। सिर्फ UP ही नहीं अब सरकार अन्य राज्यों में भी हाइब्रिड कारों को टैक्स फ्री करने में लगी है। टैक्स फ्री होने के बाद सामान्य वाहनों के मुकाबले हाइब्रिड वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है। आइये जानते हैं टैक्स फ्री हुई गाड़ियों के बारे में...
हाइब्रिड कारों को मिलेगा बढ़ावा
भारत में पेट्रोल और डीजल कारों की जगह हाइब्रिड कारों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने समय-समय पर कई अदम उठायें हैं। UP के बाद अब कर्नाटक में भी हाइब्रिड करों को सस्ता किया जा सकता है। UP के बाद अब भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भी हाइब्रिड कारों पर लिए जाने वाले टैक्स में कमी की जा सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक में ऐसा होने के बाद हाइब्रिड कारों को खरीदना अब सस्ता हो सकता है ताकि नॉर्मल कारों की तुलना में हाइब्रिड कारों की बिक्री में बढ़ोतरी हो सकती है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ रही है
देश में हर महीने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री खूब हो रही है।आंकड़ों की मानें तो कर्नाटक देश का तीसरा ऐसा राज्य है, जहां पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में हाइब्रिड वाहनों पर टैक्स कम करके सरकार की कोशिश ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने की है।
कितना लगता है टैक्स
मौजूदा समय में राज्य सरकार की ओर से 25 लाख रुपये से कम कीमत वाली कारों पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन टैक्स के तौर पर 18% टैक्स लिया जाता है। अब ऐसे में सरकार की तरफ जल्द ही इस टैक्स को कम कर सकती है। हालांकि राज्य सरकार की ओर से नीति को अंतिम रूप कब तक दिया जा सकता है इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
हाइब्रिड कारें खरीदना फायदे का सौदा
उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड कारों की बिक्री को बढ़ाने के लिए हाइब्रिड कारों पर टैक्स कम किया था। ऐसा होने पर राज्य में हाइब्रिड कारें सस्ती हुई थी और इन्हें खरीदना भी आसान हो गया था। जिसका फायदा ग्राहक और वाहन निर्माताओं को हो रहा है। साथ ही ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ने से सरकार को भी फायदा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: बाइक-स्कूटर चलाने वाले सावधान, अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान! बदल गया ट्रैफिक नियम