whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और 30 kmpl की हाई माइलेज, इस हैचबैक कार की कीमत बस 6.61 लाख, जानें फीचर्स

11:00 AM May 19, 2023 IST | Amit Kasana
318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और 30 kmpl की हाई माइलेज  इस हैचबैक कार की कीमत बस 6 61 लाख  जानें फीचर्स
फाइल फोटो

Hatchback Cars: इंडियन कार मार्केट में हैचबैक कारों की हमेशा डिमांड रही है। इन फैमिली कारों में हाई माइलेज, किफायती दाम के अलावा लोग बड़ा बूट स्पेस तलाशते हैं। इस सेगमेट में मारुति सुजुकी की एक धाकड़ कार है Baleno. खास बात यह है कि कंपनी 31 मई तक अपनी इस कार पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

Advertisement

जानदार इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन

मारुति सुजुकी बलेनो में कंपनी 1197 cc का दमदार इंजन देती है। यह इंजन 76.43 से 88.5 Bhp का पावर देता है। बलेनो में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन देती है। कार का पेट्रोल वर्जन 22.35 से 22.94 kmpl तक की माइलेज देता है। वहीं, इसका सीएनजी वर्जन 30. (https://cityoflightpublishing.com) 61km/kg की माइलेज देता है।

Advertisement

6 एयरबैग के साथ धांसू सेफ्टी फीचर्स

Maruti Baleno 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस फैमिली कार में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। कार में 6 एयरबैग का विकल्प है। इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-होल्ड असिस्ट, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ISOFIX एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और एक 360-डिग्री कैमरा दिया गया है।

Advertisement

मिलते हैं अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन

Maruti की यह कार शुरूआती कीमत 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसके चार ट्रिम Sigma, Delta, Zeta और Alpha आते हैं। कंपनी इसमें छह मोनोटॉन Nexa Blue, Pearl Arctic White, Grandeur Grey, Splendid Silver, Opulent Red, Luxe Beige कलर ऑप्शन देती है।

 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कार में ज्यादा सामान रखने के लिए 318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। वहीं, सीएनजी में 55 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। कार 113 Nm की पीट टॉर्क जेनरेट करती है। कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में यह कार Hyundai i20, Tata Altroz, Citroen C3 और Toyota Glanza को सीधा टक्कर देती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो