91 करोड़ में बिकी दुनिया की पहली सुपरकार Mercedes-Simplex, बचे हैं केवल 5 मॉडल
1903 Mercedes World's First Supercar Auction : दिग्गज कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज का एक पुराना मॉडल रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम हुआ है। मर्सिडीज की यह कार 1903 की है और इसे दुनिया की पहली सुपरकार भी कहा जाता है। एक नीलामी में इस कार के लिए सबसे ऊंची बोली करीब 91 करोड़ रुपये लगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार के दुनिया में अब केवल 5 मॉडल बचे हैं और नीलामी में बिकी कार इन 5 में से एक है।
Last year, Gooding & Co. made to the top spot in Amelia Island in terms of total auction sales. It maintained that distinction in 2024, thanks to high-dollar cars like the über-rare 1903 Mercedes Simplex 60 HP.
Read the auction recap here: https://t.co/pSwnXN2EmL
— Hagerty (@Hagerty) March 20, 2024
128 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार
इस कार का मॉडल मर्सिडीज सिंप्लेक्स 60 एचपी (Mercedes-Simlex 60 HP) है। द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार की रफ्तार इसका सबसे बड़ा फीचर हुआ करती थी। इसकी स्पीड 128 किलोमीटर प्रति घंटे की हुआ करती थी। जिस कार की नीलामी हुई है उसे 121 साल पहले अल्फ्रेड हार्म्सवर्थ नाम के एक अखबार कारोबारी ने खरीदा था। करीब 6 दशक तक का समय इस शानदार कार ने नेशनल मोटर म्यूजियम में डिस्प्ले पर बिताया था।
121-year old Mercedes-Benz auctioned for record price: A 1903 Mercedes-Simplex 60HP “Roi des Belges” fetched $12.1m at Gooding & Company’s Amelia Island sale last weekend, becoming the most expensive pre-1930s antique car yet sold on auction. https://t.co/aKljNltvqH
— SA Breaking News (@SABreakingNews) March 7, 2024
41 करोड़ रुपये से हुई नीलामी की शुरुआत
बता दें कि इसका नंबर 'A740' लंदन सिटी काउंसिल रजिस्ट्रेशन की ओर से सबसे पहले जारी किए गए नंबर्स में से एक है। इसकी बिक्री फ्लोरिडा में गुडिंग एंड कंपनी नाम की फर्म ने की। इसकी नीलामी की शुरुआत 41 करोड़ रुपये की शुरुआती बोली के साथ हुई थी जो अंत में 91 करोड़ पर पहुंच गई। यह नीलामी करने वाली इस कंपनी के लिए भी रिकॉर्ड है। मर्सिडीज की ये कार नीलामी में बिकने वाली 1930 के दशक से पहले की सबसे महंगी गाड़ी बन गई है।