whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

91 करोड़ में बिकी दुनिया की पहली सुपरकार Mercedes-Simplex, बचे हैं केवल 5 मॉडल

1903 Mercedes World's First Supercar Auction: साल 1903 में बनी मर्सिडीज की एक कार की हाल ही में नीलामी हुई है जिसमें इसे 91 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा गया। इस कार को दुनिया की पहली सुपरकार माना जाता है जो 128 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती थी।
11:29 AM Mar 22, 2024 IST | Gaurav Pandey
91 करोड़ में बिकी दुनिया की पहली सुपरकार mercedes simplex  बचे हैं केवल 5 मॉडल
1903 Mercedes First Supercar

1903 Mercedes World's First Supercar Auction : दिग्गज कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज का एक पुराना मॉडल रिकॉर्ड कीमत पर नीलाम हुआ है। मर्सिडीज की यह कार 1903 की है और इसे दुनिया की पहली सुपरकार भी कहा जाता है। एक नीलामी में इस कार के लिए सबसे ऊंची बोली करीब 91 करोड़ रुपये लगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार के दुनिया में अब केवल 5 मॉडल बचे हैं और नीलामी में बिकी कार इन 5 में से एक है।

128 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार

इस कार का मॉडल मर्सिडीज सिंप्लेक्स 60 एचपी (Mercedes-Simlex 60 HP) है। द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार की रफ्तार इसका सबसे बड़ा फीचर हुआ करती थी। इसकी स्पीड 128 किलोमीटर प्रति घंटे की हुआ करती थी। जिस कार की नीलामी हुई है उसे 121 साल पहले अल्फ्रेड हार्म्सवर्थ नाम के एक अखबार कारोबारी ने खरीदा था। करीब 6 दशक तक का समय इस शानदार कार ने नेशनल मोटर म्यूजियम में डिस्प्ले पर बिताया था।

41 करोड़ रुपये से हुई नीलामी की शुरुआत

बता दें कि इसका नंबर 'A740' लंदन सिटी काउंसिल रजिस्ट्रेशन की ओर से सबसे पहले जारी किए गए नंबर्स में से एक है। इसकी बिक्री फ्लोरिडा में गुडिंग एंड कंपनी नाम की फर्म ने की। इसकी नीलामी की शुरुआत 41 करोड़ रुपये की शुरुआती बोली के साथ हुई थी जो अंत में 91 करोड़ पर पहुंच गई। यह नीलामी करने वाली इस कंपनी के लिए भी रिकॉर्ड है। मर्सिडीज की ये कार नीलामी में बिकने वाली 1930 के दशक से पहले की सबसे महंगी गाड़ी बन गई है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो