whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maruti Ertiga के ताज को खतरा! आ रही है Kia की सस्ती 7 सीटर कार

पहली बार Kia Carens को फरवरी 2022 में लॉन्ग किया था और अभी तक इसे अपडेट नहीं किया गया है। लेकिन अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है
02:02 PM Oct 09, 2024 IST | Bani Kalra
maruti ertiga के ताज को खतरा  आ रही है kia की सस्ती 7 सीटर कार

New Kia Carens launch: भारत में 7 सीटर कारों की डिमांड बढ़ रही है। इस सेगमेंट में ऑप्शन बहुत ज्याद नहीं है खासकर बजट सेगमेंट गिनती की एक या दो ही गाड़ियां नजर आती हैं। इस समय Maruti Suzuki Ertiga भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है। Kia Carens के आने के बाद Ertiga की बिक्री में बहुत ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला था, लेकिन अब Kia India पूरी तैयारी के साथ Carens का फेसलिफ्ट मॉडल लेकर आ रही है। टेस्टिंग के दौरान भी इए की बार स्पॉट किया जा चुका है। इस बार आगामी मॉडल में क्या कुछ होगा खास ? आइये जानते हैं...

Advertisement

कब आएगी नई Kia Carens

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Carens फेसलिफ्ट को साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। पहली बार Carens को फरवरी 2022 में उतरा गया था और अभी तक इसे अपडेट नहीं किया गया है। लेकिन अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिसमें फ्रेश डिजाइन से लेकर एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। खबर ये भी है कि नया मॉडल को आगामी ऑटो एक्सपो में भी पेश किया जा सकता है...

Advertisement

Advertisement

डिजाइन में नयापन

Kia Carens facelift के एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें ने नई फ्रंट ग्रिल, नए हेडलैम्प्स देखने को मिल । इसमें R16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसके साइड प्रोफाइल को अपडेट किया जाएगा। LED कनेक्टेड DRLs स्ट्रिप और स्पोर्टी बंपर देखने को मिलता है। इसमें 16 इंच के व्हील्स मिल सकते हैं।

Kia Carens price, Kia Carens mileage, cars under 15 lakhs, auto news

फाइल फोटो

मिल सकते हैं ये फीचर्स

  • 6 एयरबैग्स
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
  • ADAS लेवल-1
  • डैशबोर्ड ड्यूल टोन कलर
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • वेंटिलेटेड सीटें,
  • सनरूफ
  • एम्बिएंट
  • 360-डिग्री कैमरा
  • इमरजेंसी ब्रेकिंग
  • क्रूज कंट्रोल
Kia Carens X-Line

Kia Carens X-Line

इंजन में नहीं होगा बदलाव

Carens facelift में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 1.5L T-GDi पेट्रोल इंजन, 1.5L पेट्रोल इंजन और 1.5L CRDi VGT डीजल इंजन शामिल होंगे जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (आईएमटी) विकल्प के साथ पेश किया जा सकते हैं। ये सभी इंजन मौजूदा Carens में भी लगे हैं।नई Kia Carens की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो