whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Tata Nexon की क्यों गिरी Sales? क्या CNG वर्जन का इंतजार कर रहे लोग? 

Tata Nexon में 11 वरिएंट अवेलेबल हैं, यह कार 16 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें Y शेप एलईडी टेललाइट और स्पिप्ट हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें रिफलेक्टर लाइट और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट मिलती हैं।
05:38 PM Jun 09, 2024 IST | Amit Kasana
tata nexon की क्यों गिरी sales  क्या cng वर्जन का इंतजार कर रहे लोग  
Tata Nexon

Tata Nexon Monthly sales 2024 details in hindi: टाटा की नेक्सन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ये वो कार है जिसने टाटा को उसका खोया हुआ रुतबा वापस दिलाया। जब कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को मार्केट में लॉन्च किया था तो वह इंडियन मार्केट में ईवी में चुनिंदा प्लेयर में से एक था। पिछले साल लोगों ने इस कार के ईवी और पेट्रोल वर्जन को दबाकर खरीदा। लेकिन जनवरी 2024 के बाद से कार की बिक्री में लगातार गिरावट देखी गई है। जबकि यह पांच सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है, जिसके इंटीरियर को हाई क्लास बनाया गया है। आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2024 में इसकी कुल 17182 की सेल हुई थी जो अप्रैल 2024 में घटकर महज 11168 यूनिट्स ही रह गई। आइए खंगालने की कोशिश करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?

Tata Nexon
 Monthly Sales
MonthSales No.
Dec 202315,284
Jan 202417,182
Feb 202414,395
Mar 202414,058
Apr 202411,168

Tata Nexon की सेल्स गिरने की रही यह वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा नेक्सन अपने सेगमेंट में Maruti Brezza, Hyundai Venue और Kia Sonet को टक्कर देती है। ब्रेजा और सोनेट ने अपना नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया। दोनों गाड़ियों के इंजन पावरट्रेन में तो कोई बदलाव नहीं किया गया लेकिन उनके फ्रंट और रियर लुक्स को बेहद स्टाइलिश बना दिया गया है। यहां बता दें कि अप्रैल 2024 में ब्रेजा के नेक्सन से ज्यादा कुल 17113 युनिट्स सेल हुई है। इसके अलावा सोनेट में तो किआ ने डैश कैम और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स पेश किए हैं। इसके अलावा Hyundai Venue ने अपना नया N Line वर्जन लॉन्च किया। इस बीच नेक्सन ने अपनी कार के कुछ नए कलर्स ऑफर जरूर किए लेकिन कार में और कुछ बड़ा बदलाव नहीं किया, जिसकी लोग उम्मीद कर रहे थे। यही वजह है कि लोगों ने नेक्सन की जगह दूसरे ब्रांड को चूज किया। इसके अलावा रही सही कसर हाल ही में लॉन्च हुई नई mahindra 3xo ने पूरी कर दी। इस सस्ती कार में पैनोरमिक सनरूफ जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुए था, जिसे टाटा के एक प्लांट का बताया गया और यह दावा किया गया कि कंपनी नेक्सन में भी जल्द पैनोरमिक सनरूफ ऑफर करेगी। अब भविष्य में देखना यह होगा कि टाटा अपनी नेक्सन की सेल्स कैसे बढ़ाती है?

Tata Nexon
Car Specifications
Price
8.14 Lakh onwards
Mileage
17.01 to 24.08 kmpl
Engine
1199 cc & 1497 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel Type
Petrol, Diesel & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Tata Nexon CNG 27 जून को होगी लॉन्च

नेक्सन का सीएनजी वर्जन 27 जून को लॉन्च हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 30-30 लीटर के CNG के दो सिलेंडर ऑफर किए जाएंगे। इतना ही नहीं सीएनजी सिलेंडर के बावजूद इसमें बड़ी फैमिली का सामान रखने के लिए करीब 350 लीटर का बूट स्पेस मिल सकता है। बता दें कंपनी ने अपने नए सीएनजी वेरिएंट के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। जिसमें क्रूज कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और छह एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। अनुमान है कि इसका सीएनजी वर्जन 10.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।

CNG नेक्सन में क्या मिल सकता है

  • अलॉय व्हील और 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील
  • 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और सीट बेल्ट रिमांइडर
  • एलईडी हेडलाइट और मैनुअल टांसमिशन मिलेगा
  • यंगस्टर्स के लिए नए अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन

बेस मॉडल की कीमत 8.14 लाख रुपये एक्स शोरूम 

कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल पर अधिकतम 24.08 kmpl तक की माइलेज देती है। इस कार में 1497 cc का इंजन पावर का भी ऑप्शन मिलता है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार का धाड़क इंजन सड़क पर 120hp की पावर और 170Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में 360 डिग्री कैमरा और हाई स्पीड के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कार में डिजिटल कलस्टर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। कार का बेस मॉडल 8.14 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।

11 वरिएंट और Y शेप एलईडी टेललाइट

Tata Nexon में 11 वरिएंट अवेलेबल हैं, यह कार 16 इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें Y शेप एलईडी टेललाइट और स्पिप्ट हेडलैंप मिलते हैं। इसमें रिफलेक्टर लाइट और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी गई हैं। कार में वेंटिलेटेड सीट और डुअल कलर ऑप्शन आता है। कार में 5 स्पीड और 7 स्पीड ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन मिलता है। कार का टॉप मॉडल 19.55 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो