whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Hybrid Cars: ये हैं हाई सेल SUV गाड़ियां, सनरूफ और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

Maruti Grand Vitara हाई स्पीड कार है, जिसमें 135 kmph की टॉप स्पीड निकलती है। यह कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है, जो सामान्य सनरूफ से साइज में बड़ी होती है।
03:40 PM Jun 17, 2024 IST | Amit Kasana
hybrid cars  ये हैं हाई सेल suv गाड़ियां  सनरूफ और धाकड़ सेफ्टी फीचर्स
Maruti Grand Vitara Toyota Innova Hycross

Hybrid SUV Cars: कार मार्केट में बिग साइज SUV गाड़ियां ज्यादा पसंद की जाती हैं। यह मल्टी पर्पज कारें होती हैं, जिनमें सात से आठ सवारी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर अधिक सामान लेकर सफर कर सकते हैं। इसी कड़ी में दो हाई सेल धांसू गाड़ियां हैं Toyota Innova Hycross और Maruti Grand Vitara. मई 2024 में इनोवा की 8,548 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि विटारा की इस अवधि में कुल 9,736 यूनिट्स की सेल हुई है। आइए आपको इन दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Toyota Innova Hycross में 1.7 kWh बैटरी कैपेसिटी

इस कार में 52 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस हाईब्रिड कार में 1.7 kWh की बैटरी कैपेसिटी दी गई है। यह कार LED हेडलाइट और टेललाइट में स्टाइलिश लुक देती है। कंपनी अपनी इस कार में सात और आठ दोनों सीट ऑप्शन ऑफर कर रही है। यह कार 10.1 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है, जिससे इसका इंटीरियर हाई क्लास लगता है। इनोवा अपनी इस कार में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और गियर शिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स देती है। यह शुरुआती कीमत 19,77 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।

Toyota Innova Hycross Monthly Sales
MonthSales No.
Dec 20237,832
Jan 20249,400
Feb 20248,481
Mar 20249,900
Apr 20247,103
May 20248,548

Toyota में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में 12 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
  • सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है।
  • कार में 2.0 लीटर का हाइब्रिड इंजन आता है।
  • यह कार सड़क पर 184 hp की पावर और 209 Nm का टॉर्क देता है।
  • कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन दिया गया है।

Maruti Grand Vitara में 0.76kWh बैटरी क्षमता

इस न्यू जनरेशन कार में 16-इंच के टायर साइज दिए गए हैं, जो इसे हाई एंड लुक देते हैं। कार में ड्राइवर हेड अप डिस्प्ले मिलता है, जिससे इसके इंटीरियर को डैशिंग लुक मिलती है। कार में 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह कार शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में अवेलेबल है। इसमें सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है, जिससे ढलान पर कार को पीछे की तरफ खिसकने से रोकने में मदद मिलती है। कार में 0.76kWh बैटरी क्षमता और 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Maruti Suzuki Grand Vitara Monthly Sales
MonthSales No.
Dec 20236,988
Jan 202413,438
Feb 202411,002
Mar 202411,232
Apr 20247,651
May 20249,736

Grand Vitara के फीचर्स

  • कार 135 kmph की टॉप स्पीड देती है।
  • इसमें पैनोरमिक सनरूफ है, जो साइज में सामान्य सनरूफ से बड़ी होती है।
  • इसमें 9 का इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • 4 व्हील ड्राइव और 9 कलर ऑप्शन आते हैं
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Hybrid Car कैसे करती है काम? Maruti Swift समेत हाइब्रिड में आने वाली हैं ये 5 गाड़ियां

ये भी पढ़ें: Maruti की इन 2 हाइब्रिड कारों की रनिंग कॉस्ट है कम, 8 सीट और 27 की माइलेज

ये भी पढ़ें: Hybrid Car खरीदें या CNG है बेस्ट? किसे लेने में आपका फायदा यहां जानें सब कुछ

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो