whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

TVS के लिए Lucky साबित हुए ये स्कूटर, बिक्री में बनाया रिकॉर्ड

TVS Jupiter: टीवीएस मोटर की बिक्री को रफ्तार देने में जुपिटर स्कूटर की बहुत बड़ी भूमिका है। हर महीने यह स्कूटर बिक्री के नए रिकार्ड्स बनाता है। इस बार भी मई महीने में इसकी जमकर बिक्री हुई।
04:07 PM Jun 29, 2024 IST | Bani Kalra
tvs के लिए lucky साबित हुए ये स्कूटर  बिक्री में बनाया रिकॉर्ड
फाइल फोटो

TVS Jupiter Best Selling: कुछ साल पहले तक स्कूटर सिर्फ फैमिली क्लास की पसंद हुआ करते थे, लेकिन अब स्कूटर यूथ को भी खूब पसंद आ रहे हैं। टू-व्हीलर कंपनियां डिजाइन से लेकर फीचर्स पर भी फोकस करने में लगी हैं। यही वजह है कि हर महीने स्कूटरों की बिक्री बढ़ रही है। TVS Motor का Jupiter भारत में काफी पसंद किया जाता है। यह कंपनी के लिए Lucky स्कूटर साबित हुआ है। होंडा एक्टिवा के बाद यह देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है।

TVS का बेस्ट सेलिंग स्कूटर

TVS Jupiter की पिछले महीने 75,838 यूनिट्स बिकी, जबकि इस साल अप्रैल में इस स्कूटर की  77,086 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वहीं पिछले साल मई महीने में Jupiter की 57,698 यूनिट्स की बिक्री हुई Jupiter 110cc और 125cc इंजन में उपलब्ध है। आइये जानते हैं Jupiter के फीचर्स और इंजन के बारे में। 

TVS Jupiter 125: इंजन और फीचर्स

125cc स्कूटर सेगमेंट का यह सबसे अच्छा दिखने वाला स्कूटर है। इसकी सीट के नीचे  32 लीटर का स्पेस मिलता है, जहां आप फुल फेस हेलमेट आसानी से रख सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें 124.8cc का इंजन दिया हैजो 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है इस स्कूटर की कीमत 86,405 रुपये से शुरू होती है।

TVS Jupiter 110: इंजन और फीचर्स

110cc स्कूटर सेगमेंट में Jupiter खूब बिकता है इसमें 109cc का इंजन दिया है जो 5.8 kW की पावर और 8.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। स्पेस के मामले में यह अच्छा स्कूटर है, लेकिन इसकी सीट के नीचे  सिर्फ एक हेलमेट रखने की ही जगह है। Jupiter 110 की कीमत 75,528 रुपये से शुरू होती है इसका सीधा मुकाबला Honda Activa से  है।

यह भी पढ़ें: Vehicle Battery Life बढ़ानी है तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, पूरे 4 चार साल बिना रुके चलेगी

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो