पानी की बोतल से लग सकती है कार में आग! तुरंत हटा दें ये चीजें
Water Bottle Fire in Car: इन दिनों भारत में गर्मी तेज पड़ रही है। दोपहर के समय पारा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। आजकल गर्मी की वजह से कारों में आगा लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वैसे तो कारों में आगे लगने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इस बार कुछ ऐसे भी कारण सामने आये हैं जो सच में हैरान कर देते हैं। इसलिए अगर आपके पास भी है कार और आपकी कार लम्बे समय तक खुले आसमान खड़ी रहती है तो इस रिपोर्ट को नज़र अंदाज न करें ....
देश के महानगरों में पार्किंग की समस्या लगातार बढ़ रही है। घर हो या मार्केट लोग अपनी कार को बाहर ही पार्क करने पर मजबूर हो जाते हैं और यहीं से शुरू होता है कार में आग लगने का खतरा...
कार में आग लगने के असली कारण
इस भयंकर गर्मी में अगर आप अपनी कार को खुले में पार्क करते हैं तो सावधान होने की जरूरत है। अपनी कार में कोई भी चीजें ज्वलनशील चीजे जैसे कि लाइटर बिलकुल भी न रखें। ये आग का कारण बन सकता है। जब कार बाहर दिनभर तेज धूप में पार्क होती है और धूप सीधे केबिन में जाती है तो यह खतरनाक साबित हो सकता है।
अगर आपकी कार में प्लास्टिक की खाली बोतलें हैं और उन पर धूप सीधी पड़ रही है तो यह आग का कारण बन सकती है क्योंकि धूप प्लास्टिक पर टकरा कर उसे बर्न करने का काम करेगी जिससे प्लास्टिक की बोतल जल सकती है और कार में आग लग सकती है इसलिए कार में प्लास्टिक की बोतलें रखना आज ही बंद करें।
"Did you know a plastic water bottle left in your car can start a fire? Learn how it can act as a magnifying glass and create a serious hazard!" pic.twitter.com/F0H8gHQpqv
— Community Notes 2.0 (@CommunityNotes2) June 12, 2024
अगर कार में लाइटर रखते हैं तो आज ही इसे कार से निकाल दें क्योंकि रिपोर्ट में दावा किया है कि तेज धूप की वजह से लाइटर में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है इसके अलावा अगर अगर डैश बोर्ड पर स्मार्टफोन रखते हैं और उस पर धूप सीधा पड़ती है तो यह भी आग का कारण बनता है।
इन बातों का रखें ध्यान
अपनी कार में थर्ड पार्टी या लोकल एक्सेसरीज़ लगाने से बचें।अक्सर देखने में आता है कि लोग सस्ते के चक्कर में नकली सस्ती एक्सेसरीज को अपनी कार में अप्रशिक्षित मैकेनिक से फिट करवा लेते हैं।कई बार गलत वायरिंग से कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है। इसके अलावा सस्ती CNG किट भी कार में न लगाएं। अपनी कार की समय पर सर्विस कराएं और खराब पार्ट्स को समय रहते बदल दें। जहां तक संभव हो गर्मी में कार को किसी ठंडी जगह पर ही पार्क करे।