तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत, इनमें 2 सगी बहनें... जानें कब और कहां हुआ दिल दहला देने वाला हादसा?
Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत हो गई है। दो अलग-अलग जगह पर हादसे होने की बात पता लगी है। सभी बच्चे जितिया पर्व पर नहाने के लिए गए थे। मृतकों में सात लड़कियां शामिल हैं। इनमें दो सगी बहनें बताई जा रही हैं। गोताखोरों की मदद से शव निकाले गए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। एक बच्चा लापता बताया जा रहा है। सभी बच्चों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें:‘शंभू बॉर्डर पर बैठे लोग किसान नहीं, जल्द फैसला होगा…’, कंगना रनौत के बाद अब मनोहर लाल का चौंकाने वाला बयान
पहला मामला मदनपुर खंड के अंतर्गत आते कुशहा गांव का बताया जा रहा है। जहां 4 बच्चों की मौत डूबने से हुई है। मृतकों में सरोज यादव की 15 साल की बेटी राखी कुमारी, वीरेंद्र यादव की बेटी 15 साल की बेटी सोनाली कुमारी, जुगल किशोर यादव की बेटी 12 साल की बेटी नीलम कुमारी, उपेंद्र यादव का 8 साल का बेटा पंकज कुमार शामिल हैं।
वहीं, दूसरा हादसा बारूण थाना इलाके के गांव इटहट में हुआ है। यहां 5 बच्चे तालाब में नहाते समय डूब गए। 4 बच्चों के शव मिल चुके हैं। एक बच्चे की तलाश जारी है। मृतकों में गौतम सिंह की दो बेटियां 11 साल की अंकु कुमारी और 10 साल की निशा कुमारी शामिल हैं। वहीं, गुड्डू सिंह की 12 साल की बेटी चुलबुली कुमारी और मनोज सिंह की 10 साल की बेटी लाजो कुमारी की भी मौत हो गई है। एक बच्चे का सुराग नहीं लगा है।
परिजनों में मची चीख पुकार
दोनों हादसों के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। सदर अस्पताल में परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों की भीड़ लगी है। बुधवार शाम को दोनों हादसे हुए। बताया जा रहा है कि बच्चे नहाने के लिए गहरे पानी में उतर गए। उनको अंदाजा नहीं था कि पानी इतना गहरा होगा। बिहार पुलिस के अनुसार जो बच्चा लापता है, उसकी तलाश की जा रही है। सीएम नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।