whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का भंडाफोड़, मौत के बाद महिला को जिंदा बताकर दूसरे अस्पताल में किया रेफर

Bihar Arrah Sadar Hospital News: बिहार में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत किसी से छिपी नहीं है। आरा जिले से एक चौंकाने वाला केस सामने आया है। अस्पताल प्रशासन ने मृत महिला को जिंदा बताकर पटना रेफर कर दिया।
04:55 PM Jun 24, 2024 IST | Sakshi Pandey
बिहार में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था का भंडाफोड़  मौत के बाद महिला को जिंदा बताकर दूसरे अस्पताल में किया रेफर

Bihar Arrah News: बिहार की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर अक्सर उंगलियां उठती रही हैं। एक बार फिर से बिहार के अस्पताल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बच्चे को जन्म देने के बाद एक महिला की मौत हो गई। वहीं अस्पताल के स्टाफ ने मृत महिला को जिंदा बताकर दूसरे अस्पताल में भेज दिया। परिजनों के लाख कहने के बावजूद कि महिला मर चुकी है, अस्पताल प्रशासन ने उनकी एक ना सुनी और महिला को आनन-फानन में एंबुलेंस पर लाद दिया गया।

Advertisement

पति ने सुनाई आपबीती

ये मामला बिहार के आरा जिले का है। तापा बचरी गांव के निवासी रविंद्र कुमार सिंह की तीन साल पहले शादी हुई थी। रविंद्र की पत्नी इंदू देवी गर्भवती थी। रविवार की देर शाम इंदू के पेट में दर्द शुरू हुआ। परिजनों ने इंदू को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कर दिया। इंदू के पति रविंद्र ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के बाद नर्स ने जोर देते हुए कहा कि जल्दी ऑपरेशन करवा लीजिए वरना डॉक्टर चली जाएंगी। ऑपरेशन के बाद इंदू ने एक बच्ची को जन्म दिया। परिजन नवजात बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास गए। तभी पता चला कि इंदू की हालत नाजुक है और उसे पटना रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- टीचर ने जड़ा थप्‍पड़ तो बच्‍चे ने खाई कसम..66 साल तक नहीं काटे नाखून, बना डाला वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड

Advertisement

पटना रेफर किया

रविंद्र का कहना है कि जब वो इंदू के पास पहुंचे तो देखा कि स्टाफ के लोग उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर एंबुलेंस पर चढ़ा रहे हैं। पूछने पर पता चला कि मरीज की स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उसे पटना भेजा जा रहा है। परिजनों को पता चल गया था कि इंदू अब इस दुनिया में नहीं रही। उन्होंने स्टाफ के लोगों से विनती की इंदू मर चुकी है। मगर अस्पताल प्रशासन जिद पर अड़ा रहा और एंबुलेंस को फौरन रवाना कर दिया।

धरने पर बैठे परिजन

पटना पहुंचने पर डॉक्टरों ने इंदू को मृत घोषित कर दिया। आरा सदर अस्पताल की लापरवाही से गुस्साया परिवार फिर से यहीं आ धमका और शव को लेकर धरने पर बैठ गया। परिजनों ने शव को न्यू इमरजेंसी वार्ड के बाहर रखकर 6 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर घर वापस भेजा।

Advertisement

अस्पताल ने दिया आश्वासन

आरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अरूण कुमार का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान एक महिला की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। उसे पटना रेफर किया गया था। बदा में उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हमनें डॉक्टरों की टीम गठित करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही परिजनों का आरोप साबित होगा। इस मामले में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लंदन से कार पर मुंबई पहुंचा ब्रिटिश नागरिक, 59 दिन तक16 देशों में 18,300 KM चलाई गाड़ी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो