whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार पर्यटन को नया रूप दे रही सरकार, पटना में 3 पांच सितारा होटलों के लिए जारी किया टेंडर, जानिए पूरी डिटेल

Nitish Government Is Giving A New Look To Bihar Tourism: राजधानी पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
05:11 PM Jan 08, 2025 IST | Deepti Sharma
बिहार पर्यटन को नया रूप दे रही सरकार  पटना में 3 पांच सितारा होटलों के लिए जारी किया टेंडर  जानिए पूरी डिटेल
Nitish Government Is Giving A New Look To Bihar Tourism

Nitish Government Is Giving A New Look To Bihar Tourism: राजधानी पटना में पर्यटकों और औद्योगिक क्षेत्र की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने पर्यटन विभाग की ओर से इन होटलों के निर्माण के लिए लोक-निजी भागीदारी (PPP) मोड पर डेवलपर्स के चुनाव के लिए ई-टेंडर जारी कर दिया है। इन परियोजनाओं को गत वर्ष 10 सितंबर 2024 को राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है।

Advertisement

होटल पाटलिपुत्र अशोक, बीरचंद पटेल पथ, पटना स्थित 1.50 एकड़ भूमि, सुल्तान पैलेस परिसर, बीरचंद पटेल पथ, पटना की 4.89 एकड़ भूमि और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर, पटना की लगभग 3.24 एकड़ भूमि पर पांच सितारा श्रेणी के होटल का विकास, संचालन और रखरखाव होगा।

राज्य में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और बेहतर औद्योगिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए राजधानी पटना में तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण का प्रोसेस शुरू हो गया है। गत वर्ष 10.09.2024 को इसके लिए राज्य कैबिनेट की मंजूरी प्रदान की गई है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने पर्यटन विभाग की ओर से पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर लोक निजी भागीदारी मोड पर तीन 5-स्टार होटलों के निर्माण के लिए डेवलपर्स के चयन के लिए ई-टेंडर पब्लिश्ड कर दी है। टेंडर प्रोसेस के माध्यम से चयनित डेवलपर्स को 90 सालों के लिए लीज अधिकार दिए जाएंगे। शुरुआती 60 सालों के अतिरिक्त 30 और सालों के लिए स्वचालित रूप से अपडेट किया जा सकेगा।

Advertisement

इच्छुक बिडर्स ले सकते हैं ऑनलाइन भाग

अपडेट के डिटेल डॉक्यूमेंट 7 जनवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक www.eproc2.bihar.gov.in पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकते हैं। टेंडर जमा करने की आखिरी डेट 10 फरवरी 2025 है और तकनीकी बिड 11 फरवरी 2025 को खोली जाएंगी। इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक प्री-बिड बैठक 21 जनवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे बीएसटीडीसी कार्यालय, सिख हेरिटेज भवन, दरोगा राय पथ, पटना में आयोजित की गई है। इच्छुक बिडर्स व्यक्तिगत या ऑनलाइन भाग ले सकते हैं।

Advertisement

तीन नए पांच सितारा होटलों के निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण और पर्यटकों की सुविधा हेतु पटना में उच्च स्तरीय होटल के निर्माण की आवश्यकता महसूस हो रही थी, तीन नए पांच सितारा होटलों का निर्माण किए जाने से आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी तो होगी ही साथ ही साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। आधुनिक निर्माण के साथ विरासत संरक्षण को भी ध्यान में रखते हुए सुल्तान पैलेस के वर्तमान ऐतिहासिक भवन को संरक्षित रखते हुए उक्त भूमि पर पांच सितारा हेरिटेज होटल का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर की भूमि पर अवस्थित वर्तमान संरचना/भवन को हटाकर उक्त भूमि पर नए पांच सितारा होटल का निर्माण किया जाएगा।

होटल पाटलिपुत्र अशोक की 1.50 एकड़ भूमि पर कम से कम 100 कमरों तथा बांकीपुर बस स्टैंड की लगभग 3.24 एकड़ भूमि और सुल्तान पैलेस परिसर की 4.89 एकड़ भूमि पर 150-150 कमरों की क्षमता वाले पांच सितारा होटलों का निर्माण किया जाएगा, साथ ही बाकी भू-खण्ड पर चार सितारा होटलों का निर्माण वैकल्पिक रहेगा और बाध्यकारी नहीं होगा। इन तीनों पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए प्रस्तावित तीनों भू-खण्डों का मिश्रित उपयोग अर्थात हॉस्पिटैलिटी सेक्टर और पब्लिक मार्केट (Retail Sector) के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar: छपरा में खुल रहा है 500 बेड वाला नया मेडिकल कॉलेज अस्पताल; CM नीतीश जल्द करेंगे उद्घाटन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो