पटना के DM ने छात्र को मारा थप्पड़; पेपर लीक के आरोप को लेकर हो रहा था हंगामा, Video Viral
Patna DM Slapped A Student(आनन्द कुमार ): बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। पटना स्थित बापू एग्जाम सेंटर में 70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा हुआ। पेपर लीक का आरोप लगाकर एग्जाम में शामिल छात्रों ने हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया।
बापू एग्जाम सेंटर पर हो रहे हंगामें के बीच पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना के एसएसपी बल के साथ सेंटर पहुंचे। परीक्षा सेंटर पर हंगामा शांत कराने के दौरान डीएम ने गुस्से में हंगामा कर रहे एक छात्र को जोरदार थप्पड़ मार दिया। डीएम के थप्पड़ मारने के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मी छात्र को पकड़कर ले गए।
आयोग ने दी कड़ी चेतावनी
आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की गई है। उन्होंने साफ किया कि प्रश्नपत्र अलग-अलग राज्यों से प्रिंट कराए गए थे और परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पहले लॉटरी के जरिए तय किया गया था कि किस केंद्र पर कौन सा सेट भेजा जाएगा। इस मामले पर आयोग आगे कड़ा एक्शन लेगी। आयोग ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पहले ही सभी उपाय किए थे।
फिलहाल, बीपीएससी ने परीक्षाओं की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर जोर दिया है। प्रश्नपत्र लीक के दावों को लेकर स्थिति साफ होने में टाइम लगेगा, लेकिन आयोग ने छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
ये भी पढ़ें- बचपन का प्यार विधवा होने के बाद चढ़ा परवान, बिहार की अजीबोगरीब लव स्टोरी