बिहार को CM नीतीश कुमार ने दी 8837 करोड़ की सौगात; एक साथ शुरू हुआ 6199 सड़क योजनाओं पर काम
Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाई स्पीड के साथ राज्य में विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे हैं। अपने इसी उद्देश्य के तहत सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिन ग्रामीण कार्य विभाग के 8837.77 करोड़ रुपये के 6199 योजनाओं का कार्यारंभ और उद्घाटन किया। उन्होंने इस नेक काम को अणे मार्ग पर स्थित संकल्प में रिमोट के जरिए किया है। इसमें 6509.93 करोड़ रुपये के 4390 योजनाओं का कार्यारंभ हुआ, वहीं 2327.84 करोड़ रुपये के 1809 योजनाओं का उद्घाटन हुआ। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के रखरखाव और निगरानी में किसी की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में ग्रामीण कार्य विभाग की 8837.77 करोड़ रू० की लागत की 6199 योजनाओं का कार्यारंभ एवं उद्घाटन किया। इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और सुगम होगा। कार्यारंभ की गई योजनाओं के तहत सभी पथों एवं पुलों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके… pic.twitter.com/PCKhtLkZ9e
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 22, 2024
1773 ग्रामीण सड़क और 36 पुल प्रोजेक्ट पर होगा काम
सीएम नीतीश कुमार द्वारा शुरू किए गए 6199 योजनाओं में से 1773 ग्रामीण पथ और 36 पुल शामिल हैं, ग्रामीण पथ की लंबाई 2961 किमी होगी। साथ ही इसमें 'मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना' के तहत 983 करोड़ रुपये के 763 पथों और 4 पुलों का निर्माण किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत 1113 करोड़ रुपये से 972 पथों का रिनोवेशन करवाया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 92 करोड़ रुपये में 33 पथों का पुनर्निर्माण किया जाएगा। वहीं राज्य योजना के तहत 139 करोड़ रुपये से 5 पथों और 36 पुलों का निर्माण होगा।
यह भी पढ़ें: क्या है बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन? जानें किस आधार पर कर सकेंगे अप्लाई
सड़कों और पुलों की मरम्मत
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जिन योजनाओं का आज कार्यारंभ हुआ है, उन सभी सड़कों और पुलों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा किया जाएगा। अधिकारी निर्माण की जाने वाली सभी सड़कों का नियमित निरीक्षण करते हुए उनके पूरे रखरखाव सुनिश्चत करेंगे, ताकि सड़कों की गुणवत्ता बनी रहे। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग की बाकी सभी सड़कों और पुलों की नियमित रूप से मरम्मत सुनिश्चित होनी चाहिए।