whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

बिहार में बड़ा दांव खेलने की फिराक में है कांग्रेस, 4 बड़ी सीटों पर सामने आए ये संभावित उम्मीदवार

Congress Candidates in Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस बिहार में बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। बिहार की चार बड़ी सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम सोच लिए हैं। खबरों की मानें तो कांग्रेस जल्द ही चार सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।
12:18 PM Apr 21, 2024 IST | Sakshi Pandey
बिहार में बड़ा दांव खेलने की फिराक में है कांग्रेस  4 बड़ी सीटों पर सामने आए ये संभावित उम्मीदवार

Congress Candidates in Bihar Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान हुए हैं। हालांकि कुछ सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं। आज कांग्रेस की CEC बैठक हुई है, जिसमें बिहार के लिए कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं।

4 सीटों पर कांग्रेस का दांव

कांग्रेस की CEC बैठक में कई राज्यों की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार हुआ है। इसमें बिहार की चार बड़ी सीटें पटना साहिब, समस्तीपुर, महराजगंज और मुजफ्फरपुर का नाम शामिल है। खबरों की मानें तो कांग्रेस कमेटी ने बैठक में पटना साहिब से अंशुल कुमार, समस्तीपुर से सन्नी हजारी, महराजगंज से आकाश सिंह और मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी या अजय निषाद को टिकट देने पर सहमति बनाई है। हालांकि पार्टी ने अभी तक इसपर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।

4 सीटों पर कब होंगे मतदान

बता दें कि बिहार की चारों लोकसभा सीटों पर आखिरी चार चरण में चुनाव होंगे। समस्तीपुर में 13 मई, मुजफ्फरपुर में 20 मई, महराजगंज में 25 मई और पटना साहिब में 1 जून को मतदान होने हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित करती है तो बिहार की एक सीट छोड़कर कांग्रेस सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार देगी। बता दें कि जहां भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन ने बिहार की 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं तो वहीं कांग्रेस ने चार सीटों के अलावा पश्चिमी चंपारण में भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

बिहार में अगले चरण के चुनाव

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग में बिहार की चार सीटों पर मतदान हुए थे। इस लिस्ट में औरंगाबाद, गया नवादा और जमुई में वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे, जिसमें राज्य की 5 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में बिहार की किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट पर मतदान करवाए जाएंगे।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो