पटना में सरकारी अस्पताल के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग; जेल से छूटते ही अपराधियों ने किया कांड
Patna Govt PMCH Hospital Front Continuous Firing: बिहार में अपराधियों का आतंक अपने चरम पर पहुंच गया है, अपराधियों में पुलिस प्रशासन का जरा भी डर नहीं है। राज्य में रात का अंधेरा हो या फिर दिन दहाड़े, बेखौफ बदमाश संगीन से संगीन अपराध को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राज्य की राजधानी पटना से सामने आया है। यहां गुरुवार सुबह कुछ बदमाशों ने एक फार्मा की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने लगी।
सरकारी अस्पताल के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग
ये घटना पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में स्थित PMCH के सामने पीरबहोर थाना से थोड़ी दूरी पर हुई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह 5:00 बजे अपराधियों ने PMCH के स्थित भोजपुर फार्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फार्मा पर गोलियां बरसाने वाले बदमाश बुलेट पर सवार होकर आए थे, उन्होंने दुकान पर 2 हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले ही फार्मा मालिक से कुछ बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी। फार्मा मालिक के रंगदारी न देने पर अपराधियों ने खौफ पैदा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, इस घटना को जेल से छूटकर आए अपराधियों ने अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों का बढ़ गया वजन, अब Mid-day मील मेन्यू में होगा बड़ा बदलाव
जांच कर रही है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अपराधियों की पहचान करने के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। जांच के दौरान घटनास्थल पर पुलिस को दो खोखे बरामद हुए। पुलिस का दावा है कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो गई है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। लेकिन इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।