Pappu Yadav ने क्या खुद रची धमकी की साजिश? पुलिस के दावे पर क्या बोले पूर्णिया सांसद
Pappu Yadav Threat Case Update: बिहार के पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से कथित तौर पर मिली धमकी को लेकर सुर्खियों में हैं। इस मामले में मंगलवार को बिहार पुलिस ने राम बाबू यादव नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके सहयोगियों ने यह प्लान बनाया था। अब पप्पू यादव ने पुलिस के इस दावे का खंडन किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय सीएम नीतीश कुमार, आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है।
पप्पू यादव ने खुद रची धमकी की साजिश
पप्पू यादव को मिली धमकी के मामले की जांच कर रहे पूर्णिया के SP कार्तिकेय शर्मा ने उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि पप्पू यादव को बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकी दी गई है। SP कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उनके सहयोगियों ने यह योजना बनाई थी। आरोपी को भोजपुर से हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने पप्पू यादव को कथित तौर पर धमकी देने में इस्तेमाल किए गए दो वीडियो भी जब्त किए हैं।
पुलिस के दावे पर क्या बोले पप्पू यादव
अब पप्पू यादव ने पुलिस के दावे को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में वैसा व्यवहार कर रही है, जो दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। पप्पू यादव ने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि माननीय सीएम नीतीश कुमार, आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। बिहार पुलिस इस समय वैसा व्यवहार कर रही है, जैसा दिवंगत कांग्रेस MLA हेमंत शाही की गोली लगने से मौत होने पर तत्कालीन सरकार ने किया था। उस समय हेमंत शाही पर घायल होने का नाटक करने का आरोप लगाया गया था। बाद में इलाज के दौरान हेमंत शाही की मौत हो गई थी। वही सब कुछ अब फिर से हो रहा है।
यह भी पढ़ें: भूमि सर्वे पर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, जमीन मालिकों को मिली बड़ी राहत
पुलिस का खुलासा
पुलिस अधिकारी ने रिपोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि आरोपी ने पुलिस को जो कुछ भी बताया है, उसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस पर अभी जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि सांसद के सहयोगियों ने उससे संपर्क किया था। उसे बताया गया था कि सांसद की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किसी तरह की धमकी देना जरूरी है। उसे इसके लिए तैयार रहने को कहा गया था। पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी ने उन्हें यह भी बताया कि पैसे का लालच दिया गया था और कहा गया था कि भविष्य में उसे राजनीतिक नेता बनाया जाएगा। धमकियों को वीडियो में फिल्माया गया था। उसने एक वीडियो भेजा था। हमने दोनों वीडियो बरामद कर लिए हैं और उनकी जांच कर रहे हैं। जबकि आरोपी को वीडियो बनाने से पहले 2,000 रुपये दिए गए थे। उससे कहा गया था कि वह बाद में 2 लाख रुपये भेजेगा।