whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Diwali 2024: संकरी गलियों में अब नहीं होगी आग बुझाने में देरी, आई ये नई तकनीक

Fire Bike: फायर विभाग के अनुसार फायर बाइक में हाइड्रोलिक फायर सिस्टम लगा है, जिसकी लंबाई जरूरत अनुसार एडजस्ट की जा सकती है।
03:32 PM Oct 30, 2024 IST | Amit Kasana
diwali 2024  संकरी गलियों में अब नहीं होगी आग बुझाने में देरी  आई ये नई तकनीक
बाग बुझाने वाली फायर बाइक

अमिताभ ओझा, पटना
Fire Bike: संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर आग बुझाने में काफी परेशानी होती है। दमकल विभाग ने अब इसका तोड़ निकाल लिया है। दरअसल, दमकल विभाग को 'फायर बाइक' मिली हैं। इस बाइक में आग बुझाने के कैमिकल समेत अन्य सभी उपकरण मौजूद हैं। इससे ऐसी जगहों जहां दमकल विभाग की बड़ी गाड़ी जाने में परेशानी आती है वहां आग बुझाने में मदद मिलेगी।

Advertisement

इन बाइक से भीड़भाड़ वाली जगहों पर आग बुझाने के लिए कम समय में पहुंचना आसान होगा। जानकारी के अनुसार ये सुविधा बिहार के दानापुर और पटना सिटी में शुरू की गई है। दोनों जगह ये फायर बाइक तैनात की गई हैं। इसके पीछे दिवाली में आगजनी और किसी अनहोनी पर घटनास्थल पर समय से मदद पहुंचाना मकसद है।

ये भी पढ़ें: UP वालों की बल्ले-बल्ले! योगी सरकार ने 31 अक्टूबर-एक नवंबर की छुट्टी का दिया तोहफा

Advertisement

बाइक में लगा है हाइड्रोलिक फायर सिस्टम

फायर विभाग के अनुसार इस बाइक में हाइड्रोलिक फायर सिस्टम लगा है, जिसकी लंबाई जरूरत अनुसार एडजस्ट की जा सकती है। इस बारे में फायर विभाग के कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल कुल 12 ऐसी फायर बाइक शहर में तैनात की गई हैं। इसमें कैमिकल स्प्रे और गैस द्वारा बिजली के तारों पर आग बुझाने में मदद मिलेगी। इस बाइक में वाटर कैनन का छोटा सिलेंडर, बैक पैक सेट समेत आग बुझाने पर अन्य उपकरण लगाए गए है।

Advertisement

फायर विभाग ने की लोगों से ये अपील

बता दें दिवाली के दौरान आतिशबाजी के कारण आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। कई बार पटाखा जलाते हुए हादसे में लोग जल जाते हैं। इन फायर बाइक से आगजनी की घटनाओं के नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी। बाजारों, आवासीय कॉलोनियों की गलियों में आग बुझाने में आसानी होगी। दमकल विभाग की अपील है कि दीपक जलाते हुए सावधानी बरतें, ज्यादा ढीले कपड़े न पहनें और पास में पानी भरकर रखें।

ये भी पढ़ें: Diwali 2024: त्योहार की मौज-मस्ती के बाद शरीर को ऐसे दें आराम, नहीं रहेगी थकान!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो