बिहार: एक-दूसरे की सीटों पर दावा कर रहे NDA के सहयोगी, कब होगा उम्मीदवारों का ऐलान
Bihar NDA Seat Sharing: बिहार में अभी तक एनडीए की तरफ से उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है। इसकी वजह यह है कि अभी तक सीट शेयरिंग पर बात फाइनल नहीं हो पाई है। हालांकि, कहा जा रहा है कि बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 और उपेंद्र कुशवाहा-जीतनराम मांझी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
काराकाट और गया सीट छोड़ सकती है जेडीयू
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेडीयू को काराकाट और गया सिटिंग सीट छोड़नी है। कुशवाहा को काराकाट और मांझी को गया सीट मिलनी है। वहीं, जेडीयू औरंगाबाद या शिवहर सीट मांग रही है। दोनों बीजेपी की सिटिंग सीटें हैं।
जेडीयू की सीट पर उपेंद्र कुशवाहा ने किया दावा
जेडीयू की एक अन्य सिटिंग सीट पर उपेेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है। कुशवाहा एक और सीट सिवान या सीतामढ़ी मांग रहे हैं। ऐसे में जेडीयू की सीटें कम होकर 15 हो जाएंगी। एलजेपी कोटे की नवादा सीट बीजेपी अपने पास ले रही है।
यह भी पढ़ें: लालू यादव जिस सीट से पहली बार बने सांसद, अब वहीं से बेटी रोहिणी आचार्य लड़ सकती हैं चुनाव
मुकेश सहनी को अपने कोटे से सीट देगी बीजेपी
विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी अगर एनडीए में आए तो बीजेपी उसे अपने कोटे से एक सीट देगी। इससे बीजेपी की सीटें 17 से 16 हो जाएंगी। किशनगंज सीट जेडीयू हार गई थी, लेकिन बीजेपी ने जेडीयू को फिर से ऑफर की है।
बिहार में कितने चरण में होंगे चुनाव?
बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। यहां सभी सात चरण में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में 19 अप्रैल को, जबकि अंतिम चरण में एक जून को पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, नालंदा, आरा, सासाराम, बक्सर और काराकाट में मतदान होगा।
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी में गुटबाजी तेज, नाराज 12 विधायकों ने की बैठक