whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: अंधा कानून; जिसकी हत्या में 4 लोगों को हुई जेल...,वह 17 साल बाद मिला जिंदा

Man Found Alive 17 Years After Murder: शख्स की हत्या में उसके चाचा और तीन चचेरे भाइयों को दोषी करार दिया गया था। चाचा की मौत हो चुकी है और तीनों भाई जमानत पर चल रहे हैं।
03:42 PM Jan 08, 2025 IST | Amit Kasana
bihar  अंधा कानून  जिसकी हत्या में 4 लोगों को हुई जेल    वह 17 साल बाद मिला जिंदा
नथुनी पाल

Man Found Alive 17 Years After Murder: बिहार में पुलिस की लापरवाही कहें या 'अंधा कानून'। यहां 17 साल पहले जिस शख्स की हत्या में 4 लोगों को जेल हुई थी वह अब जिंदा वापस लौटा है। खास बात ये है कि शख्स की हत्या का आरोप किसी और पर नहीं उसके चाचा और तीन चचेरे भाइयों पर लगा था। चारों को जेल भी हुई, अब जब वह वापस मिला है तो चाचा की तो मौत हो चुकी है जबकि तीनों चचेरे भाई जमानत पर चल रहे हैं।

Advertisement

परिजनों ने जमीन हड़पने का लगाया था आरोप 

जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला बिहार के झांसी का है। यहां 2007 में नथुनी पाल के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस को दी थी। परिजनों ने नथुनी के चाचा और चार भाइयों पर उसकी हत्या करने और उसकी जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। सुनवाई के दौरान एक युवक तो बरी हो गया जबकि चाचा समेत तीन भाईयों को जेल हुई थी।

संदिग्ध हालत में सड़क पर मिला नथुनी

पुलिस के अनुसार 6 जनवरी को एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान नथुनी संदिग्ध हालत में मिला। पूछने पर उसने बताया कि वह कुछ समय पहले ही झांसी में रहने आया है। वह अकेला रहता है और उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। आगे गहन पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है और वह करीब 17 साल पहले गांव छोड़कर कहीं चला गया था।

Advertisement

पुलिस कोर्ट को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट 

पुलिस ने अब नथुनी के इस मामले में उसके जिंदा होने के दस्तावेज कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है। पुलिस के अनुसार फिलहाल इस केस में तीन लोग जमानत पर हैं, ऐसे में वह इसकी एक रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में देगी। नथुनी की मेडिकल जांच करवाई गई है, उसके परिजनों के बयान लिए गए हैं। वहीं, नथुनी से पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह बीते सालों में कहां और कैसे रहा था?

Advertisement

ये भी पढ़ें: Prashant Kishor Health Update: ICU में प्रशांत किशोर की हालत पर क्या बोले डाॅक्टर?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो