'चिराग पासवान ने मेरे साथ गद्दारी की...', RJD में शामिल होते ही छलका महबूब अली कैसर का दर्द
RJD Press Conference: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सिटिंग सांसद महबूब अली कैसरने चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाया है। लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट ना मिलने से नाराज महबूब अली कैसर ने लोजपा छोड़कर आरजेडी का हाथ थाम लिया है। वहीं आरजेडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महबूब अली कैसर का पार्टी में स्वागत किया है।
तेजस्वी ने दिलवाई RJD की सदस्यता
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महबूब अली कैसर को आरजेडी की सदस्यता दिलवाई है। तेजस्वी की मौजदूगी में महबूब अली आरजेडी में शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी हमला बोलने से नहीं चूके। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव में बिहार के चौंकाने वाले नतीजे सामने आएंगे। हम देश बचाने की लड़ाई भी जारी रखेंगे।
मेहबूब अली केसर RJD में शामिल#Biharnews #BiharPolitics pic.twitter.com/nAOxOCYcdO
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 21, 2024
महबूब से चिराग को बताया गद्दार
लोजपा छोड़कर आरजेडी में शामिल हुए महबूब अली कैसर ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने चिराग पासवान को गद्दार का भी टैग दे दिया है। महबूब अली कैसर का कहना है कि हमने घर वापसी की है, जिसकी मुझे काफी खुशी है। 17 महीने में तेजस्वी यादव ने लोगों को 5 लाख नौकरी दी। इसलिए मैं तेजस्वी यादव का बहुत बड़ा फैन हूं। चिराग पासवान ने मेरे साथ गद्दारी की है। जब जान रहेगी मैं तब तक राजद की मजबूती के लिए काम करुंगा।
चिराग पासवान पर बड़ा आरोप#Biharnews #BiharPolitics pic.twitter.com/Kzzwe9C6L1
— Jai Hind 🙏🇮🇳 (@Jaihind1547) April 21, 2024
चिराग से नाराज हैं महबूब
बता दें कि महबूब अली कैसर बिहार के खगड़िया से सांसद हैं। महबूब तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। ऐसे में चौथी बार वो फिर से खगड़िया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। मगर चिराग पासवान की पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया। ऐसे में चिराग से नाराज महबूब ने पाला बदलने का फैसला किया और लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए।