नवविवाहित ने मारी थी पति को गोली, पुलिस को बताई यह वजह
Bihar Crime News: नालंदा में युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, इस मामले में युवक की पत्नी को ही गिरफ्तार किया गया। पीड़ित पेशे से पत्रकार है, पुलिस ने महिला उसके प्रेमी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हमले में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार मामले में आरोपियों से पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है।
पत्नी रागनी कुमारी ने रची थी साजिश
पुलिस के अनुसार दीपक विश्वकर्मा को गोली मारने की सूचना मिली थी। खुलेआम गोलीकांड ने पुलिस को चौंका दिया। मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई। पूछताछ में पता चला कि यह पूरा गोलीकांड दीपक की पत्नी रागनी कुमारी ने अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार रागनी 17 मार्च को घूमने के बहाने दीपक को राजगीर लेकर गई। जहां से वापस लौटने हुए उसने किसी बहाने से दीपनगर टोल प्लाजा के पास बाइक रुकवाई।
तीन कारतूस और बाइक बरामद
जहां रागनी ने रुकने के लिए कहा वहां पहले से ही उसका प्रेमी शशांक घात लगाए बैठा था। इसके बाद दोनों ने दीपक पर फायरिंग कर दी। इस पूरे मामले में सदर डीएसपी नुरुल हक ने कहा कि शशांक कुमार रहुई का रहने वाला है। वह रागनी को काफी समय से जानता है और उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, तीन कारतूस और बाइक बरामद की है। बता दें कि दीपक विश्वकर्मा ने 9 माह पूर्व ही रागनी से शादी की थी।
ये भी पढ़ें: बिहार पहुंची ED, विधायकों से जुड़े इस मामले की करेगी जांच
पुलिस कर रही जांच
पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ कर अब यह पता किया जा रहा है कि वह वारदात में यूज की गई पिस्टल कहां से लाए थे। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।