whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नीतीश फिर पलटेंगे? तेजस्वी से मुलाकात ने बढ़ाया पारा, बदलेगी पटना-दिल्ली की सियासत

Nitish Kumar Tejashwi Yadav Meeting: बिहार में तेजी से बदल रही सियासत में नीतीश कुमार से तेजस्वी यादव की मुलाकात ने एनडीए नेताओं के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। मीटिंग के बाद तेजस्वी ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात हुई है। मामला कोर्ट में है।
02:31 PM Sep 04, 2024 IST | Nandlal Sharma
नीतीश फिर पलटेंगे  तेजस्वी से मुलाकात ने बढ़ाया पारा  बदलेगी पटना दिल्ली की सियासत
नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात ने कई कयासों को जन्म दे दिया है।

Nitish Kumar Tejashwi Yadav Meeting: बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात ने पटना से दिल्ली तक सियासी माहौल गर्मा दिया है। अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सियासी गलियारों की कानाफूसी तो ये है कि बिहार में किसी नए प्रयोग की पटकथा लिखी जा रही है। ऐसे में सभी की निगाहें पटना पर टिकी हैं।

Advertisement

नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात

दरअसल बिहार में सूचना आयुक्त की नियुक्ति होनी है। इस मामले में नेता विपक्ष की सहमति की जरूरत भी होती है। नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो उन्होंने खुद ही सारी स्थिति पत्रकारों के सामने बयान की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि कुछ नियुक्तियां होनी हैं, इस पर चर्चा हुई है। राज्य सरकार इस बारे में विधिवत जानकारी देगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव का RC प्लान, बिहार में उड़ी NDA की नींद, दिलीप जायसवाल ने कर दी माफी की बात

Advertisement

2022 में ऐसी ही मुलाकातों ने कर दिया खेला

बिहार की राजनीति को जानने वाले कहते हैं कि उलटफेर की कहानी लिखी जा रही है। बिहार के घटनाक्रम को देखकर ऐसा लगता नहीं कि दोनों नेताओं के बीच सियासत पर बात ना हुई है। दोनों नेताओं की मुलाकात 2022 के बीते वक्त को सामने रख देती है, जब ऐसी ही मुलाकातों के बीच नीतीश कुमार पाला बदलकर महागठबंधन में शामिल हो गए थे।

बता दें कि बिहार में आरजेडी ने आरक्षण को नौंवी अनुसूची में शामिल कराने के लिए 1 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया था। उसके बाद से आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। तेजस्वी ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात हुई है। मामला कोर्ट में है। हमने भी कहा है कि हम भी कोर्ट पहुंच गए हैं। आप अपनी बात कोर्ट में रखिए। हम भी अच्छे से अपनी बात कोर्ट में रखेंगे।

ये भी पढ़ेंः बिहार में NDA के गले की फांस बन गई JDU? केसी त्यागी का INDIA प्रेम पड़ गया भारी!

नीतीश के साथ चिराग पर भी निगाहें

नीतीश कुमार और तेजस्वी की मुलाकात के बीच सबकी निगाहें चिराग पासवान पर हैं। चिराग लगातार मोदी सरकार के खिलाफ मुखर हैं। लेटरल एंट्री, वक्फ बोर्ड, कोटे में कोटा पर चिराग ने खुलकर बीजेपी के खिलाफ स्टैंड लिया है।

बिहार की सियासत तेजी से बदल रही है। देखना होगा कि सियासत में उठी हलचल कौन सा मोड़ लेती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो