'अगर पुलिस की लाठी चलेगी तो...', BPSC स्टूडेंट्स के मार्च पर क्या बोले प्रशांत किशोर?
Prashant Kishor On BPSC Students Protest : बिहार के बीपीएससी अभ्यर्थी एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। गुरु रहमान और खान सर भी अब उनके सपोर्ट में आ गए हैं। इस बीच जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने BPSC छात्रों के साथ मार्च पर निकलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की लाठी चलेगी तो इसका परिणाम उन्हें भी भुगतना पड़ेगा।
प्रशांत किशोर ने शेखपुरा हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में हर दूसरे दिन लाठी चल रही है। इसके बारे में सरकार को कैसे पता नहीं चल रहा है? अगर ऐसा है तो अब से उनके साथ खड़े रहेंगे। देखते हैं कि वह लाठी कैसे चलाते हैं? अभ्यर्थी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात को सरकार के सामने रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ‘सरकार 5 लोगों के भरोसे…विधायक-मंत्री की सुनने वाला कोई नहीं’, प्रशांत किशोर का CM नीतीश पर बड़ा हमला
लाठी मारने का अधिकार किसने दिया है? : PK
उन्होंने आगे कहा कि अगर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं तो सरकार से इजाजत लेकर ही मार्च पर निकलते हैं। सरकार को उनसे बात करना चाहिए, उनकी समस्याओं को समझना चाहिए, लेकिन लाठी मारने का अधिकार किसने दिया है? वे इसका खुलकर विरोध करते हैं।
यह भी पढ़ें : Video: प्रशांत किशोर ने इस मुद्दे पर दिया पीएम मोदी को समर्थन
छात्रों के साथ PK भी चलेंगे
PK ने आगे कहा कि जब भी छात्र मार्च पर निकलेंगे तो उस मार्च की अगुवाई करने के लिए प्रशांत किशोर और जन सुराज के साथी उनके साथ चलेंगे। वे भी देखना चाहते हैं कि पुलिस लाठी कैसे चलाती है। अगर लाठीचार्ज हुआ तो इसका अंजाम भुगतना होगा। आपको बता दें कि इससे पहले खान सर ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि अब आरपार की लड़ाई होगी और आयोग को अभ्यर्थियों की मांग पर विचार करना चाहिए।