whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने तिमाही और छमाही के नतीजे किए जारी, इस तरह हासिल की सफलता

Adani Enterprises LTD: अडानी ग्रुप समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने तिमाही और छमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं। AEL ने 8,654 करोड़ रुपये का अपना हाईऐस्ट हाफ ईयरली EBITDA दर्ज किया है।
08:11 PM Oct 29, 2024 IST | Pushpendra Sharma
अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने तिमाही और छमाही के नतीजे किए जारी  इस तरह हासिल की सफलता

Adani Enterprises LTD: अडानी ग्रुप समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने मंगलवार को तिमाही और छमाही के नतीजों की घोषणा की। एईएल ने 8,654 करोड़ रुपये का अपना हाईऐस्ट हाफ ईयरली EBITDA दर्ज किया है। जो इसके इनक्यूबेशन पोर्टफोलियो के तहत उभरते कोर इंफ्रा बिजनेस के मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है। उभरते कोर इंफ्रा बिजनेस ने शानदार प्रदर्शन के दम पर साल-दर-साल आधार पर 85% की वृद्धि दर्ज की है। जिससे 5,233 करोड़ रुपये का हाफ ईयरली EBITDA दर्ज किया गया है।

Advertisement

देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने इस उपलब्धि पर कहा- अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) लॉजिस्टिक्स, एनर्जी ट्रांजिशन और अन्य क्षेत्रों में निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ये देश की आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग हाफ ईयर के प्रदर्शन का नेतृत्व अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) और अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने किया है।

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास पर ध्यान

एएनआईएल में तीन गीगा स्केल मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट्स में ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स के एग्जीक्यूशन और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास पर हमारा ध्यान इन मजबूत परिणामों को आगे बढ़ा रहा है। इसके अलावा एईएल डेटा सेंटर, रोड्स, मेटल, मैटेरियल्स और स्पेशलाइज्ड मैन्यूफेक्चरिंग में इस वृद्धि को दोहराने के लिए तैयार है। एईएल अपने प्लेटफार्मों में नई टेक्नोलॉजी का भी निवेश कर रहा है।

Advertisement

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इस तरह हासिल की सफलता

- रेवेन्यू 14% बढ़कर INR 49,263 करोड़ हुआ

Advertisement

- एडीआईटीडीए 47% बढ़कर INR 8,654 करोड़ हुआ

- पीबीटी 137% बढ़कर INR 4,644 करोड़ हो गया

- एईएल ने क्यूआईपी के माध्यम से INR 4,200 करोड़ जुटाए हैं, जिसे अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू निवेशकों की भागीदारी से सब्सक्राइब किया गया था

- एईएल और इसकी सहायक कंपनियों ने एनसीडी के जारी करने के माध्यम से INR 3,874 करोड़ जुटाए हैं

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो