whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Diwali Muhurat Trading: 1 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार या कर सकेंगे ट्रेडिंग? यहां देखें टाइमिंग से लेकर पूरा शेड्यूल

Diwali Muhurat Trading 2024 Date and Time: क्या आपके मन में भी ये सवाल चल रहा है कि 1 नवंबर को शेयर बाजार बंद रहेगा या ट्रेडिंग कर सकेंगे? तो आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे...
10:16 AM Oct 31, 2024 IST | Sameer Saini
diwali muhurat trading  1 नवंबर को बंद रहेगा शेयर बाजार या कर सकेंगे ट्रेडिंग  यहां देखें टाइमिंग से लेकर पूरा शेड्यूल

Diwali Muhurat Trading 2024 Date and Time: दिवाली का त्योहार न केवल रोशनी का त्योहार है बल्कि इन्वेस्टर्स के लिए भी यह एक खास दिन है। इस साल दिवाली 31 अक्टूबर यानी आज मनाई जा रही है, लेकिन शेयर बाजार दिवाली के त्योहार के चलते 1 नवंबर को बंद रहेगा। हालांकि इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। जो लोग नहीं जानते मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है? उन्हें बता दें कि मुहूर्त ट्रेडिंग एक खास ट्रेडिंग सेशन होता है जो दिवाली के दिन आयोजित किया जाता है। इस दौरान शेयर बाजार कुछ घंटों के लिए खोला जाता है और इन्वेस्टर्स शुभ मुहूर्त में ट्रेडिंग कर सकते हैं। चलिए अब इस साल के मुहूर्त ट्रेडिंग शेड्यूल पर एक नजर डालें...

Advertisement

इस साल का मुहूर्त ट्रेडिंग शेड्यूल

  • प्री-ओपनिंग सेशन: शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • स्पेशल ट्रेडिंग सेशन (मुहूर्त ट्रेडिंग): शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
  • ब्लॉक डील विंडो: शाम 5:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक
  • पीरीयोडिक कॉल ऑक्शन टाइमिंग: शाम 6:05 बजे से शाम 6:50 बजे तक
  • क्लोजिंग सेशन: शाम 7:00 बजे से शाम 7:10 बजे तक
  • पोस्ट क्लोजिंग: शाम 7:10 बजे से शाम 7:20 बजे तक

पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग पर मार्केट का हाल

2023 में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान इन्वेस्टर्स ने शानदार प्रॉफिट बुक किया था। 12 नवंबर को मनाई गई दिवाली पर, शेयर बाजार ने पिछले पांच सालों में दूसरा सबसे अच्छा परफॉर्मेंस दिया। मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 355 अंक (0.55%) की बढ़त के साथ 65,259 पर क्लोज हुआ था, जबकि निफ्टी 50 ने 100 अंक (0.52%) की बढ़त के साथ 19,525 पर क्लोज हुआ। मिड और स्मॉलकैप शेयर्स ने भी अच्छा रिटर्न दिया, जहां बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.67% और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.14% चढ़ा। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट वैल्यू बढ़कर 322.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

निवेशकों के लिए क्या है मतलब?

मुहूर्त ट्रेडिंग को शुभ माना जाता है और निवेशक इसे नए निवेश की शुरुआत के रूप में देखते हैं। पिछले साल के परफॉर्मेंस को देखते हुए निवेशकों को इस साल भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद है। हालांकि, शेयर बाजार में निवेश हमेशा जोखिम के साथ जुड़ा होता है। इसलिए, निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Advertisement

ये भी पढ़ें : इन 3 गलतियों से डूब सकते हैं पैसे, तीसरा वाला तो सबसे जरूरी

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो