1.31 करोड़ तक कमाने वालों पर नहीं लगेगा टैक्स, क्या है ट्रंप का प्लान?
Donald Trump's New Tax Plan: अमेरिका में एक नई आर्थिक योजना की चर्चा जोरों पर है, जो देश के टैक्स सिस्टम को पूरी तरह बदल सकती है। अगर यह योजना लागू हुई तो लाखों लोगों को टैक्स से पूरी तरह छूट मिल सकती है? हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जो टैक्स सिस्टम को हिला कर रख सकती है। अगर यह लागू हुई, तो सालाना $150,000 (₹1.3 करोड़) से कम कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। अमेरिका के कमर्शियल सेक्रटेरी हॉवर्ड लुटनिक ने खुद इस योजना की पुष्टि की है। लेकिन बड़ा सवाल यह है क्या यह फैसला अमेरिका की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा या फिर बड़े संकट को जन्म देगा? आइए जानते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की नई टैक्स योजना पर काम शुरू
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक नई टैक्स योजना पर काम कर रहे हैं, जिससे उन लोगों को टैक्स में राहत मिलेगी जो सालाना $1,50,000 (लगभग ₹1.3 करोड़) से कम कमाते हैं। अमेरिका के कमर्शियल सेक्रटेरी हॉवर्ड लुटनिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह इस योजना को सच करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "सोचिए, अगर टिप्स पर टैक्स न लगे? ओवरटाइम की कमाई पर टैक्स न हो? सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स न देना पड़े? ऐसी योजनाएं अमेरिका में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।"
अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर?
लुटनिक ने आगे बताया कि ट्रंप का लक्ष्य बिल्कुल साफ है जो लोग $150,000 से कम कमाते हैं, उन्हें कोई टैक्स नहीं देना पड़े। उन्होंने ट्रंप की आर्थिक नीतियों का समर्थन करते हुए कहा कि इन नीतियों का लक्ष्य अमेरिका में उद्योगों को बढ़ावा देना है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की योजना से देश की अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ सकता है। वहीं लुटनिक ने कहा कि ट्रंप की नीतियों की वजह से अमेरिका में नए कारखाने बन रहे हैं और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।
सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग राय
इस योजना पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने कहा, "हर अमेरिकी नागरिक को सरकार के खर्च में योगदान देना चाहिए। यह जिम्मेदारी केवल उन लोगों पर नहीं डाली जा सकती जो $150,000 से ज्यादा कमाते हैं।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "$150,000 किसी बड़े परिवार के लिए बहुत ज्यादा नहीं है। ऐसे में यह योजना सही नहीं लगती।"
क्या योजना से घटेगी उत्पादकता?
कुछ लोग इस योजना के समर्थन में हैं। एक व्यक्ति ने लिखा, "टैक्स सुधार सिर्फ कागजों तक नहीं होना चाहिए, बल्कि यह सरकार के फिजूल खर्च को रोकने का भी तरीका हो सकता है। अगर इसे सही तरीके से लागू किया जाए तो यह देश के लिए फायदेमंद होगा।" हालांकि कुछ लोगों को चिंता है कि लोग अपनी आमदनी को जानबूझकर $1,50,000 से कम दिखाने की कोशिश कर सकते हैं, जिससे कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है। अब देखना होगा कि ट्रंप इस योजना को कैसे आगे बढ़ाते हैं और क्या यह अमेरिका के लिए सही फैसला साबित होगी।