whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

आपके खाते में कब आएगा 2023-24 का EPF इंटरेस्ट, यहां करें चेक

EPFO 2023-24 intrest credited: EPFO ने सोशल मीडिया पोस्ट पर रिस्पॉन्स करते हुए लिखा था कि सभी EPFO मेंबर के अकाउंट में इंटरेस्ट देने का प्रोसेस चल रहा है, जो जल्द मेंबर्स के अकाउंट में रिफ्लेक्ट होगा। जानिए कब क्रेडिट होंगे पैसे।
09:00 PM Apr 30, 2024 IST | Deeksha Priyadarshi
आपके खाते में कब आएगा 2023 24 का epf इंटरेस्ट  यहां करें चेक
EPFO

EPFO 2023-24 intrest credited: EPFO ने पीएफ पर 8.25 फीसदी के ब्याज को मंजूरी दे दी थी अब करोड़ों लोगों को बढ़ी ब्याज दरों का फायदा जल्द मिलेगा। अब करोड़ों पीएफ खाताधारक अपने पीएफ अकाउंट में ब्याज का पैसा क्रेडिट होने का इंतजार कर रहे हैं। कई लोगो ने EPFO को टैग कर के सवाल किया है कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का इंटरेस्ट उनके अकाउंट में कब क्रेडिट किया जाएगा।

अकाउंट में कब आएगा 2023-24 का इंटरेस्ट

EPFO ने सोशल मीडिया पोस्ट पर रिस्पॉन्स करते हुए लिखा था कि सभी EPFO मेंबर के अकाउंट में इंटरेस्ट देने का प्रोसेस चल रहा है, जो जल्द मेंबर्स के अकाउंट में रिफ्लेक्ट होगा। उनका ये भी कहना था कि EPFO इस बात का भी पूरा ध्यान रख रहा है कि किसी को भी इंटरेस्ट मिलने में लॉस ना हो।

EPF बैलेंस कैसे करें चेक

  • पासबुक चेक करने के लिए आपको ईपीएफओ के पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद इस बात का ध्यान रखें कि UAN नंबर एक्टिवेट है या नहीं।
  • EPFO में जाकर ‘Our Services' टैब पर क्लिक करे 'for employees' ऑप्शन को चूज करें।
  • इसके बाद 'member passbook' पर क्लिक करें।
  • अब अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • इसके बाद आपका पीएफ बैलेंस चेक कर पाएंगे।
  • आप अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस, सभी डिपॉजिट की डिटेल जैसी चीजें चेक कर सकेंगे।

मिस्ड कॉल और एसएमएस के जरिए भी कर सकते हैं चेक

  • रजिस्टर्ड UAN होल्डर्स चाहें तो 011-22901406 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
  • मिस्ड कॉल करने के बाद लेटेस्ट EPF बैलेंस एसएमएस के जरिए आपको भेज दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा एसएमएस में "EPFOHO UAN ENG" को 7738299899 पर भेज दें।
Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो