Go Digit के IPO की ठंडी लिस्टिंग, लेकिन विराट-अनुष्का को हो गया 7 करोड़ रुपये का फायदा
Go Digit IPO Listing : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की हिस्सेदारी वाली कंपनी Go Digit का IPO गुरुवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हो गया। इसकी लिस्टिंग वैसी नहीं रही, जैसी निवेशक उम्मीद लगा रहे थे। वहीं दूसरी ओर इस लिस्टिंग के साथ विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की संपत्ति में काफी इजाफा हो गया। दरअसल, इस कंपनी में इन दोनों की बड़ी हिस्सेदारी है।
करीब 5 फीसदी पर हुआ प्रीमियम
Go Digit का IPO NSE पर 5.15 फीसदी पर और BSE पर यह 3.35 फीसदी के साथ लिस्ट हुआ। इसकी कीमत 272 रुपये थी। NSE पर 5.15 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यह 286 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं BSE पर यह 281.70 रुपये पर लिस्ट हुआ।
करीब 10 गुना हुआ था सब्सक्राइब
Go Digit कंपनी का IPO 15 से 17 मई के बीच खुला था। इसका प्राइज बैंड 258 रुपये से 272 रुपये था। इसकी खरीदारी 272 रुपये पर हुई थी। इसे खरीदने में निवेशकों ने काफी उत्साह दिखाया था। यह IPO 9.60 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने 1125 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 5.48 करोड़ रुपये के OFS (Offer For Sale) जारी किए थे। OFS वे शेयर होते हैं जिन्हें कंपनी का कोई प्रमोटर बेचता है। ये प्रमोटर के हिस्से के शेयर होते हैं।
विराट-अनुष्का को हुआ 7 करोड़ रुपये का फायदा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने Go Digit में बड़ी रकम निवेश की है। इस कंपनी में विराट कोहली ने 2020 में 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से करीब 2 करोड़ रुपये के 2,66,667 शेयर खरीदे थे। वहीं अनुष्का ने भी 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 50 लाख रुपये के 66,667 शेयर खरीदे थे। इस तरह दोनों ने करीब 2.50 करोड़ रुपये के 3,33,334 शेयर खरीदे हैं यानी इन्होंने 2.50 करोड़ रुपये Go Digit में निवेश किए हैं। अब IPO खुलने के बाद विराट और अनुष्का की हिस्सेदारी करीब 9.53 करोड़ रुपये की हो गई। इस प्रकार इन दोनों को करीब 7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हो गया। जैसे-जैसे शेयर की कीमत बढ़ेगी, इनका यह मुनाफा और बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें : Multibagger Penny Stock : 10 रुपये से कम कीमत के शेयर का छप्परफाड़ रिटर्न, एक महीने में दोगुनी कर दी रकम
Awfis Space Solutions में कर सकते हैं निवेश
अगर आप IPO में निवेश का मौका देख रहे हैं तो इस समय Awfis Space Solutions का IPO खुला हुआ है। यह कंपनी भारत में वर्कस्पेस सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है। इस कंपनी का IPO 22 मई को खुला था। पहले ही दिन इसे निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 2.02 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी इस IPO के जरिए करीब 599 करोड़ रुपये जुटाएगी। इस रकम का इस्तेमाल नए सेंटर बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरा करने में और जनरल कॉर्पोरेट से जुड़े काम में किया जाएगा। इस IPO को 27 मई तक बुक कराया जा सकता है। एक शेयर का प्राइज बैंड 364 रुपये से 383 रुपये के बीच है। एक लॉट में 39 शेयर है, जिनकी वैल्यू 14,937 रुपये है।
Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।