whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में उछाल, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Today 28 August 2024: सोने और चांदी की कीमत में गिरावट के बाद बढ़ोतरी हो गई है। आइए जानते हैं 28 अगस्त, बुधवार को सोने-चांदी की कीमत कितनी है?
04:12 PM Aug 28, 2024 IST | Simran Singh
gold silver price today  सोने चांदी की कीमत में उछाल  जानें आज के लेटेस्ट रेट
सोने और चांदी की कीमत

Gold Silver Price Today 28 August 2024: पिछले दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इनके रेट में उतार-चढ़ाव का दौर चलता जा रहा है। जहां कल 27 अगस्त को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। वहीं, 28 अगस्त को सोने-चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। कुछ दिनों सस्ते में मिल रहा सोना-चांदी आज फिर से महंगा हो गया है।

Gold and Silver Rate 

आज यानी 28 अगस्त, गुरुवार को सोने और चांदी के रेट में उछाल देखने को मिला है। 22 कैरेट का प्रति 10 ग्राम सोना 210 रुपये महंगा होकर 66,940 रुपये की जगह 67,150 रुपये का हो गया है। वहीं, 24 कैरेट का प्रति 10 ग्राम सोना 220 रुपये बढ़कर 73,030 रुपये की जगह 73,250 रुपये का हो गया है। जबकि, चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वो 88,500 पर स्थिर है। आइए महानगरों समेत अन्य शहरों में सोने-चांदी की कीमत कितनी है? ये जान लेते हैं।

महानगरों में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम)

राज्यGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली6730073400
मुंबई6715073250
कोलकाता6715073250
चेन्नई6715073250

महानगरों में चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)

राज्यSilver Rate
दिल्ली85,000
मुंबई85,000
कोलकाता85,000
चेन्नई93,500

ये भी पढ़ें- ऐसे आधार कार्ड पर जेल और हजारों रुपये का जुर्माना! 

शहर22K सोने के रेट24K सोने के रेट
बैंगलोर6715073250
हैदराबाद6715073250
केरल6715073250
पुणे6665073400
वडोदरा6720073400
अहमदाबाद6720073400
जयपुर6730073400
लखनऊ6730073400
पटना6720073400
चंडीगढ़6730073400
गुरुग्राम6730073400
नोएडा6730073400
गाजियाबाद6730073400

अन्य शहरों में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 

शहरचांदी के रेट
बैंगलोर85,000
हैदराबाद93,500
केरल93,500
पुणे85,000
वडोदरा85,000
अहमदाबाद85,000
जयपुर85,000
लखनऊ85,000
पटना85,000
चंडीगढ़85,000
गुरुग्राम85,000
नोएडा85,000
गाजियाबाद85,000

सोने के आभूषणों पर जरूर देखें हॉलमार्क

अगर आप सोना का आभूषण खरीद रहे हैं, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको हॉलमार्क जरूर चेक करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि हॉलमार्क को देखकर ये पता कर सकते हैं कि आभूषण को कितने कैरेट के साथ तैयार किया गया है, जिससे आप ठगी से भी बच सकेंगे।

ये भी पढ़ें- बड़ी खुशखबरी! सरकार दे रही है कुछ ही मिनटों में घर बैठे Loan; जानिए कैसे?

दरअसल, हॉलमार्क अंक के जरिए आप सोने की शुद्धता जान सकते हैं। 999 हॉलमार्क अंक का मतलब 24 कैरेट होता है। 958 हॉलमार्क अंक का मतलब 23 कैरेट, 916 हॉलमार्क अंक का मतलब 22 कैरेट पर और 750 हॉलमार्क अंक का मतलब 18 कैरेट होता है।

नोट- ऊपर बताए गए सोने-चांदी के रेट में किसी तरह का कोई टैक्स शामिल नहीं है। अगर सोने-चांदी की कीमत में टैक्स जोड़ दिया जाए तो आपके शहर में सोने और चांदी की कीमत बताए गए रेट से ज्यादा होगी।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो