Apple ने बनाया नया रिकॉर्ड, थर्ड क्वार्टर में हुई 40 लाख यूनिट आईफोन की सेल
इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि भारत में Apple ने 2024 की तीसरी तिमाही में 4 मिलियन यूनिट की रिकॉर्ड सेल की है। यह देश में कंपनी की अब तक की सबसे सफल तिमाही रही है। इस बढ़ोतरी में iPhone 13 और iPhone 15 की बिक्री का सबसे ज्यादा योगदान है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
स्मार्टफोन मार्केट में 5.6 % की वृद्धि
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कुल मिलाकर साल-दर-साल 5.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह लगातार पांचवीं तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ की तरफ इशारा करता है। इस ग्रोथ में Apple का बहुत योगदान रहा है और अपने प्रभावशाली आंकड़ों के साथ कंपनी सुर्खियों में हैं।
वहीं अगर Vivo की बात करें तो इस कंपनी के पास कुल बाजार हिस्सेदारी का 15.8 प्रतिशत हिस्सा है, जिससे ये टॉप पर बनी हुई है। हालांकि, Oppo ने पिछले साल के मुकाबले इस साल अपनी सेल में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी है। इसी कारण ये तिमाही में भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया।
एवरेज सेलिंग प्राइज में बढ़ोतरी
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन के एवरेज सेलिंग प्राइज में भी बढ़ोतरी देखी गई है, यह इस बार 0.9 प्रतिशत तक बढ़ा है। बता दें कि इस बढ़ोतरी में मिड रेंज फोन 42% हिस्सेदारी के साथ आगे आए है, जिसकी कीमत 200 डॉलर से 400 डॉलर के बीच होती है। मिज रेंज के फोन ब्रांड में ओप्पो सबसे आगे रहा है, जबकि सैमसंग और वीवो जैसे ब्रांड की स्थिति में गिरावट देखी गई।
वहीं प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट की बात करें तो इसमें सबसे अधिक बढ़ोतरी देखी गई, जो 86 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। इसमें Apple के iPhone लाइनअप का बहुत योगदान रहा है। आईफोन लाइनअप में iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 शामिल हैं। वहीं सैमसंग के गैलेक्सी S23 और OnePlus 12 जैसे अन्य हाई-एंड मॉडल भी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। इससे ये बात तो साफ है कि भारतीयों में प्रीमियम सेगमेंट के लिए लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही 5G स्मार्टफोन की मांग में भी तेजी आई है।
यह भी पढ़ें - IRCTC वेबसाइट से नहीं बुक हो रही टिकट तो इन ऐप्स की लें मदद, आसान हो जाएगा काम