होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Indian Railways Canceled Trains List: कैंसिल हुई लंबे रूट की 10 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

List of cancelled trains: अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो जान लें कि भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। देखें किस रूट पर कब-कब रद्द रहेंगी कौन-से ट्रेनें?
03:41 PM Apr 25, 2024 IST | Prerna Joshi
Indian Railways Cancel Trains
Advertisement

Indian Railways Cancelled Trains: भारत में लाखों लोग रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं और ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे कई बदलाव करता रहता है। कई कारणों से ट्रेनें कैंसिल, डाइवर्ट या रिशेड्यूल की जाती हैं। हाल ही में, भारतीय रेलवे ने जानकारी दी कि भोपाल से हैदराबाद की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। ऐसा हैदराबाद के पास रेलवे ट्रैक मेंटनेंस की वजह से किया गया है। अगर आप भी इस रूट से होते हुए कहीं यात्रा करने की सोच रहे हैं तो पहले कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें।

Advertisement

कौन-कौन सी ट्रेन किस तारीख के लिए कैंसिल?

गाड़ी नंबरगाड़ी का नामकिस तारीख के लिए कैंसिल?
12641कन्याकुमारी- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस26 अप्रैल, 1, 3, 8,15 और 17 मई
12642हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस29 अप्रैल, 4, 6, 11, 8 और 20 मई
12643तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस30 अप्रेल, 7, 14 और 21 मई
12644हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस3, 10, 17 और 24 मई
12645एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस27 अप्रैल, 4 और 18 मई
12646हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस30 अप्रैल, 7 और 21 मई
22645इंदौर कोच्चुवेली एक्सप्रेस29 अप्रैल, 6 और 20 मई
22646कोच्चुवेली इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन27 अप्रैल, 4 मई और 18 मई
06509केएसआर बेंगलुरू-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन9 अप्रैल, 6, 13 और 20 मई
06510दानापुर-केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन1, 8, 15 और 22 मई

किसान आंदोलन की वजह से ट्रेनें प्रभावित

आपको बता दें कि इससे पहले किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। बुधवार को अंबाला डिवीजन से चल रही करीब 78 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इनमें से 8 ट्रेनों को वाया चंडीगढ़ डाइवर्ट किया गया था। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा था कि जब तक किसान ट्रैक से नहीं हटते तब तक यात्रियों को ट्रेनों से जुड़ी परेशानियां होती रहेंगी क्योंकि इससे ट्रेनें प्रभावित होंगी।

यह भी पढ़ें: वंदे भारत में मिल रही सुविधा में भारतीय रेलवे ने किया बदलाव, फायदे में ही रहेंगे यात्री

Advertisement
Open in App
Advertisement
Tags :
Cancelled Trains ListIndian Railways
Advertisement
Advertisement