whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cyclone Fengal Effect: इंडिगो ने कैंसिल की फ्लाइट्स, 12 ट्रेनें भी रद्द, देखें लिस्ट

Indigo Travel Advisory: देश के कई इलाकों में फेंगल तूफान का असर देखने को मिल रहा है। जिसका असर यातायात भी प्रभावित हो रहा है। हर रोज कई फ्लाइट्स और ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। देखिए कैंसिल फ्लाइट्स और ट्रेनों की लिस्ट।
08:08 AM Nov 28, 2024 IST | Shabnaz
cyclone fengal effect  इंडिगो ने कैंसिल की फ्लाइट्स  12 ट्रेनें भी रद्द  देखें लिस्ट

Indigo Travel Advisory: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान का असर उड़ानों पर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसकी वजह से यातायात पर भी असर पड़ा है। तूफान को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने एक्स पर बताया कि 28 नवंबर को इंडिगो की कई फ्लाइट्स रद्द रहेंगी। इसके अलावा देशभर में आज चलने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

इंडिगो की एडवाइजरी

तूफान के तमिलनाडु की ओर बढ़ने की संभावना के चलते इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया कि 28 नवंबर को मौसम के खराब होने की वजह से चेन्नई, तूतीकोरिन, मदुरै , तिरुचिरापल्ली और सलेम से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित रहेंगी। यात्रियों को अपनी यात्रा से जुड़ा कोई भी अपडेट चाहिए तो वह http://bit.ly/3DNYJqj से ले सकते हैं।


बिगड़ते मौसम का असर केवल फ्लाइट्स पर ही नहीं पड़ा है, बल्कि भारतीय रेलवे ने भी कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। कई ट्रेनों को 28 नवंबर से 30 नवंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। रेलवे ने कई ट्र्रेनों को निर्माण के काम की वजह से भी रद्द किया है।

Advertisement

कौन सी ट्रेनें हुई रद्द?

05093, गोरखपुर-गोंडा, 26 से 30 नवंबर 2024 तक कैंसिल
05094, गोंडा-गोरखपुर, 27 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल
05498, गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज, 27 नवंबर से 01 दिसंबर तक कैंसिल
05450, गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज, 26 से 28 नवंबर तक कैंसिल
05449, नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट, 26 से 28 नवंबर तक कैंसिल

Advertisement


09369/70, साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल, 28 नवंबर
09431/37, साबरमती-महेसाणा-अबू रोड डेमू स्पेशल, 28 नवंबर
09497, गांधीनगर कैपिटल-वरेथा मेमू स्पेशल, 28 नवंबर
09498, वरेथा-गांधीनगर कैपिटल मेमू स्पेशल, 28 और 29 नवंबर को कैंसिल
09433, साबरमती-पाटन डेमू स्पेशल, 28 नवंबर
09434, पाटन-साबरमती डेमू स्पेशल, 28 और 29 नवंबर को कैंसिल
09438/32, आबू रोड-महेसाणा-साबरमती डेमू स्पेशल 28 और 29 नवंबर को कैंसिल

ये भी पढ़ें: रेलवे के ‘कवच’ से आप भी छाप सकते हैं नोट, बस करना है ये काम!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो