whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस बिजनेसमैन की बेसिक सैलरी है 83 रुपये, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में आता है नाम

Meta CEO Mark Zuckerberg Salary : मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग खुद ही नहीं बल्कि उनकी सैलरी व खर्चे भी चर्चाओं में बने रहते हैं। इन दिनों मार्क की सैलरी फिर से चर्चा में है।
06:00 PM Apr 27, 2024 IST | Rajesh Bharti
इस बिजनेसमैन की बेसिक सैलरी है 83 रुपये  दुनिया के सबसे अमीर लोगों में आता है नाम
दुनिया के इस अमीर शख्स की बेसिक सैलरी मात्र 83 रुपये है।

Meta CEO Mark Zuckerberg Salary : मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग फिर से चर्चा में हैं। इस बार वह व्हाट्सएप को लेकर नहीं बल्कि अपनी सैलरी और खर्चे को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। व्हाट्सएप समेत फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा है। भारत में इन दिनों व्हाट्सएप के काम काज को लेकर सरकार और कंपनी में ठनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ एक रिपोर्ट में मार्क की सैलरी और उनके खर्चे के बारे में बताया गया है जो काफी चर्चा में है।

Advertisement

बेसिक सैलरी मात्र 83 रुपये

फॉर्च्यून में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्क ने साल 2023 में बेसिक सैलरी के तौर पर मात्र 1 डॉलर (83 रुपये) लिए हैं। मार्क की यह सैलरी जानकर आपको काफी आश्चर्य होगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने 'दूसरे तरीके' से 24.4 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिले हैं। दूसरे तरीकों में भत्ते शामिल हैं। इसी दौरान उनकी सुरक्षा में भी काफी पैसा खर्च हुआ है।

Advertisement

सुरक्षा पर खर्च हुए 245 करोड़ रुपये

साल 2023 में ने अपनी की सुरक्षा पर करीब 245 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। पिछले साल उन्होंने अपनी सुरक्षा पर 323 करोड़ रुपये खर्च किए थे। अगर मार्क के प्री-टैक्स भत्ते की बात करें तो यह 40 फीसदी बढ़कर 14 मिलियन डॉलर (करीब 320 करोड़ रुपये) हो गया है। वहीं उनके प्राइवेट एयरक्राफ्ट के इस्तेमाल के लिए भी रकम बढ़ा दी गई है।

Advertisement

सैलरी में ऐसा हेर-फेर!

मार्क को जो सैलरी मिलती है, उसका बेसिक नाम मात्र का है। दरअसल, मार्क की सैलरी का अधिकांश हिस्सा उनकी सुरक्षा और भत्ते के तौर पर दर्ज है। मार्क की बैसिक सैलरी एक डॉलर पिछले कई सालों से है। मार्क के पास इतनी दौलत होने का कारण है कि उनके पास कंपनी से भत्तों के अलावा दूसरे मुआवजे और शेयर के तौर पर रकम मिलती है।

यह भी पढ़ें : Sona Baby से कैसे होगी अब WhatsApp पर प्राइवेट बात? कंपनी कह रही है भारत को अलविदा!

दुनिया के चौथे अमीर

हाल ही में आई फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसान मार्क दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मार्क की संपत्ति करीब 190 अरब डॉलर है। दुनिया में सबसे अमीर शख्स बर्नाड आर्नोल्ट हैं। इनके बाद अमेजन के जेफ बोजेस और फिर टेस्ला के एलन मस्क का नाम आता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो