MS Dhoni के तरीके से करें 'स्मार्ट इन्वेस्टमेंट', बढ़ता जाएगा बैंक बैलेंस पर ये काम न करें
MS Dhoni former Indian Captain Investment Plan: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जो अपने शांत नेचर और लास्ट मोमेंट में मैच का पासा पलटने की कला के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में अपने फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट संबंधी विचारों को लेकर चर्चा में हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 का क्रिकेट विश्व कप जीता था और उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने कई बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा किया है। उनके मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए भी धोनी मशहूर हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने निवेश पर अपने विचार दिए हैं।
धोनी ने दी फाइनेंशियल एडवाइस
प्रभाव’24 के पैनल चर्चा में, जब धोनी से उनके करियर में मिली सबसे अच्छी फाइनेंशियल एडवाइस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मैं अपने माता-पिता की फिक्स्ड डिपॉजिट वाली सलाह से सहमत नहीं हूं, क्योंकि इसमें आप धीरे-धीरे पैसे खो देते हैं।" धोनी ने आगे कहा, "अगर आपको अपने पैसे को बढ़ाना है, तो 'मल्टिप्लिकेशन' के पीछे न भागें।
जहां भी मल्टिप्लिकेशन होता है, वहां जोखिम भी होता है। अगर आप सावधान हैं, तो आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। समस्या तब आती है जब लोग तेजी से पैसा बढ़ाने की कोशिश में जोखिम भरे इन्वेस्टमेंट करने लगते हैं।"
#StockMarket #stockmarketscrash #niftycrash
When Dhoni says don’t enter in F&O market then please don’t enter it because the decision making of Dhoni is way better than most of us.
— 🇮🇳 (@KCSahay) October 26, 2024
ये भी पढ़ें : लास्ट चांस! सस्ते में लूट लो ये 5 फोन, एक तो मिल रहा है आधी कीमत पर
हर इन्वेस्टमेंट के साथ प्रॉफिट और लॉस
धोनी ने यह भी कहा कि "हर निवेश के साथ लाभ और हानि दोनों जुड़े होते हैं। जहां रिवॉर्ड अधिक होता है, वहां जोखिम भी अधिक होता है। इसलिए इन्वेस्टमेंट करते समय आपको जोखिम के साथ सहज रहना चाहिए।
धोनी की बैलेंस्ड एप्रोच
अगर आप सही तरीके से इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आपके पास हमेशा सुफ्फिसिएंट मनी रहेगा और अगर आप इसे बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं, तो भी यह आपके लिए अच्छा साबित होगा।" धोनी का यह बैलेंस्ड एप्रोच उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और इन्वेस्टमेंट के प्रति उनके नजरिए की सराहना की जा रही है।