MyAadhaar और mAadhaar में क्या है अंतर, कब और कहां कर सकते हैं यूज
MyAadhaar and mAadhaar: आधार कार्ड भारतीयों के लिए एक अहम जरूरत है, जिसका इस्तेमाल ये आईडी के तौर पर करते हैं। इसके अलावा सभी सरकारी डॉक्यूमेंट और बैंकिंग कार्यों के लिए भी इसकी जरूरत होती है। डिजिटलाइजेशन ने आधार कार्ड को भी डिजिटलाइज कर दिया है। इसके चलते आप इसे आसानी से ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं।
UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के लिए दो प्लेटफॉर्म का ऑप्शन देता है, जिसमें mAadhaar और MyAadhaar को शामिल किया गया है। बता दें कि दोनों प्लेटफॉर्म आधार कार्ड से जुड़े काम को करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। हालांकि ये प्लेटफॉर्म अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। यहां हम इनके काम और महत्व के बारे में विस्तार से जानेंगे।
mAadhaar और MyAadhaar
बता दें कि mAadhaar, एक मोबाइल ऐप है, जो यूजर्स को चलते-फिरते अपने आधार डेटा को एक्सेस करने और उसे मैनेज करने में मदद करता है। वहीं MyAadhaar की बात करें तो यह UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट, आधार अपडेट, डाउनलोड और वेरिफिकेशन के लिए कई ऑनलाइन सर्विस देती है। अब सवाल उठता है कि दोनों साइट में क्या फर्क है और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।
mAadhaar Android या iOS स्मार्टफोन के लिए एक मोबाइल बेस्ड एप्लिकेशन है। जबकि MyAadhaar एक लॉगिन-बेस्ड पोर्टल है। जहां आधार नंबर होल्डर, आधार-बेस्ड ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आप मोबाइल फोन, लैपटॉप और यहां तक की टैब से भी लॉगिन करके अपने आधार से जुड़े अपडेट कर सकते हैं।
mAadhaar के फायदे
mAadhaar की मदद से आप बस एक टैप में कहीं भी और कभी भी आधार से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। हमेशा आपके पास आधार कार्ड का डिजिटल वर्जन रहता है। OTP (वन-टाइम पासवर्ड) के जरिए इसमें आसानी से लॉग इन किया जा सकता है।
इस ऐप में आपके पास अपने आधार संख्या को लॉक और अनलॉक करने का विकल्प होता है। इस ऐप के जरिए आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
MyAadhaar
MyAadhaar पोर्टल का उपयोग करके आप आधार से जुड़ी सभी जरूरी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि यह ऑफिशियरल UIDAI वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/) है जिसका आप ऑनलाइन उपयोग में ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें - TCS ने सीनियर कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, सैलरी के इस हिस्से में की कटौती