खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Petrol Diesel Price Today: शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत कहां हुई कम और कहां बढ़े दाम? जानिए

Petrol Diesel Price Today 13 April 2024: हर दिन सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमत को जारी कर दिया जाता है। आज यानी 13 अप्रैल, शनिवार को भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी हो चुकी है, आइए प्रति लीटर ईंधन की कीमत कितनी है? आइए जानते हैं।
08:00 AM Apr 13, 2024 IST | Simran Singh
आज पेट्रोल डीजल के दाम
Advertisement

Petrol Diesel Price Today 13 April 2024: साल 2017 से रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों का संशोधन किया जाता है, जिसके बाद नए रेट को अपडेट किया जाता है। कई बार भारतीय तेल कंपनियों द्वारा ईंधन की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाता है, तो कई बार कीमत ज्यादा या कम भी हो सकती है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारतीय तेल कंपनियां ईंधन के रेट तय करती हैं।

Advertisement

वहीं, राज्य द्वारा भी लोकल टैक्स के अलावा अन्य टैक्स लगाए जाते हैं जिसके बाद ईंधन के नए रेट को जारी किया जाता है, आइए जानते हैं कि आज यानी 13 अप्रैल, शनिवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमत कितनी है?

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम?

शहरपेट्रोल की कीमतडीजल की कीमत
दिल्ली94.7287.62
मुंबई104.1992.13
कोलकाता103.9390.74
चेन्नई100.7392.32

आपके शहर में कितनी है ईंधन की कीमत?

शहरपेट्रोल के दामडीजल के दाम
नोएडा94.71 रुपये87.81 रुपये
गाजियाबाद94.65 रुपये87.75 रुपये
गुरुग्राम95.18 रुपये88.03 रुपये
लखनऊ94.56 रुपये87.66 रुपये
आगरा94.49 रुपये87.55 रुपये
मथुरा94.55 रुपये87.61 रुपये
मेरठ94.55 रुपये87.64 रुपये
जयपुर108.48 रुपये93.69 रुपये
प्रयागराज95.47 रुपये88.63 रुपये
वाराणसी94.76 रुपये87.90 रुपये
अयोध्या97.03 रुपये90.22 रुपये
कानपुर96.71 रुपये90.13 रुपये
पटना105.18 रुपये92.04 रुपये

ये भी पढ़ें- सिर्फ 108 रुपये में 60 दिनों तक खूब करें बात और चलाएं इंटरनेट!

घर बैठे चेक करें ईंधन के नए रेट

आप पेट्रोल और डीजल की कीमत का पता घर बैठे आसानी से अपने फोन के जरिए कर सकते हैं। इसके लिए आपको तेल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो ऑयल कंपनी के फोन नंबर पर भी SMS कर ईंधन के रेट का पता कर सकेंगे।

Advertisement

इंडियन ऑयल के 9224992249 नंबर पर आपको RSP और शहर का कोड लिखकर SMS करना होगा, नए रेट की जानकारी मैसेज के जरिए ही मिल सकेगी। इसी तरह का SMS बीपीसीएल के यहां ईंधन का रेट जानने के लिए आप 9223112222 नंबर पर कर सकते हैं। एचपीसीएल ग्राहकों 9222201122 पर HPPrice और शहर का पिन कोड SMS करके ईंधन के रेट का पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Advertisement
Tags :
Aaj petrol diesel pricePetrol Diesel Price Todayspecial-news
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement