Petrol Diesel Price Today: सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल? जानें ईंधन की नई कीमत

Petrol Diesel Price Today 14 April 2024: हर दिन की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमत 14 अप्रैल, रविवार को भी जारी हो गई है। आपके शहर में कितने रुपये लीटर के साथ पेट्रोल मिल रहा है? आइए जानते हैं।

featuredImage
Petrol Diesel Price

Advertisement

Advertisement

Petrol Diesel Price Today 14 April 2024: आज से एक महीने पहले देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2-2 रुपये कम किए गए थे। ऐसे में देश के कई शहरों में ईंधन की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम हुई थी। हालांकि, इसके बाद कुछ पैसा की कटौती देखने को मिलती आई है। राज्य द्वारा लगाए जाने वाले टैक्स से ईंधन के दाम में कम-ज्यादा का फर्क देखने को मिलता रहता है। आज यानी 14 अप्रैल, रविवार को भी ईंधन की नई कीमत जारी हो चुकी है। आइए जानते हैं कि कहां पर ईंधन सस्ते में बेचा जा रहा है।

यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल!

लखनऊ में पेट्रोल को 94.65 रुपये की बजाय 94.56 रुपये में बेचा जा रहा है, तो डीजल को 87.76 रुपये प्रति लीटर की बजाय 87.66 रुपये में बेचा जा रहा है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 94.81 रुपये की बजाए 94.71 रुपये है, तो डीजल की कीमत 87.94 रुपये की जगह 87.81 रुपये प्रति लीटर है। गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 97.18 रुपये प्रति लीटर की जगह 95.18 रुपये है, तो डीजल के दाम 90.05 रुपये की बजाय 88.03 रुपये हो गई है।

देश के महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट

शहरपेट्रोल के रेटडीजल के रेट
दिल्ली94.72 रुपये87.62 रुपये
मुंबई104.19 रुपये92.13 रुपये
कोलकाता103.93 रुपये90.74 रुपये
चेन्नई100.73 रुपये92.32 रुपये

आपके शहर में कितने रुपये लीटर है पेट्रोल और डीजल?

शहरपेट्रोल के रेटडीजल के रेट
नोएडा94.71 रुपये87.81 रुपये
गाजियाबाद94.65 रुपये87.75 रुपये
गुरुग्राम95.18 रुपये88.03 रुपये
लखनऊ94.56 रुपये87.66 रुपये
आगरा94.49 रुपये87.55 रुपये
मथुरा94.55 रुपये87.61 रुपये
मेरठ94.55 रुपये87.64 रुपये
जयपुर108.48 रुपये93.69 रुपये
प्रयागराज95.47 रुपये88.63 रुपये
वाराणसी94.76 रुपये87.90 रुपये
अयोध्या97.03 रुपये90.22 रुपये
कानपुर96.71 रुपये90.13 रुपये
पटना105.18 रुपये92.04 रुपये

ये भी पढ़ें- 70% तक की छूट के साथ मिल रहे हैं TV, जल्दी जानें Offers

घर बैठे कैसे चेक करें ईंधन की नई कीमत?

पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जानने के लिए आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर से निकलने से पहले आप तेल कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर ईंधन के नए रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो जिस तेल कंपनी के यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं, उसके नंबर पर मैसेज भेजकर भी ईंधन के नए रेट का पता कर सकते हैं। ऑयल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप कंपनी के फोन नंबर पर भी SMS कर ईंधन की कीमत जा सकते हैं।

अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो 9224992249 नंबर पर RSP और शहर का पिन कोड SMS करें। इसी तरह का SMS बीपीसीएल के ग्राहकों को 9223112222 नंबर पर करना है। एचपीसीएल के ग्राहक हैं तो 9222201122 नंबर पर HPPrice और शहर का कोड SMS करें।

ये भी पढ़ें- किसी का 41 तो किसी का 36 इंच, महिला के Butt को लेकर हुए खुलासे!

Open in App
Tags :