Petrol Diesel Price Today: चुनाव से पहले सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल? देखें आज के लेटेस्ट रेट
Petrol Diesel Price Today 18 March 2024: सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार, 18 मार्च को पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार सुबह 6 बजे के आसपास WTI क्रूड Oil में 0.01% की गिरावट देखने को मिली है जिसके बाद कच्चे तेल का भाव 81.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि ब्रेंट क्रूड 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 85.29 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि तेल कंपनियों ने 15 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कटौती की थी। वहीं, लक्षद्वीप में पेट्रोल और डीजल 15 रुपये सस्ता हुआ है. भारत में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन के ताजा दाम जारी होते हैं, तो आइए जानते हैं कि आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कितना बदलाव हुआ है। भारत में, पेट्रोल और डीजल की कीमत वैट और लोकल टेक्स के हिसाब से अलग अलग हो सकती है, जिसके राज्यों में अलग-अलग पेट्रोल-डीजल की कीमतें देखने को मिलती हैं।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल का प्राइस
हाल ही में हुई कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 94.72 रुपये प्रति लीटर है, जो पहले 96.72 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है, जो पहले 89.62 रुपये प्रति लीटर था। बात करें मुंबई की तो यहां इस वक्त पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, कोलकाता में 103.94 रुपये और चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल का प्राइस पहुंच गया है। वहीं डीजल की कीमत मुंबई में 92.15 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 90.76 रुपये जबकि चेन्नई में 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
ये भी पढ़ें : सिर्फ 673 रुपये में घर ले आएं 7500 का फोन, लुक IPhone जैसा
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
- पटना: पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा: पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
राजस्थान में भी सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
इससे पहले गुरुवार को, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी शुक्रवार से राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट दर में 2 प्रतिशत की कटौती की थी। वैट में इस कटौती से खरीदारों को पेट्रोल पर 1.40 रुपये से 5.30 रुपये और डीजल पर 1.34 रुपये से 4.85 रुपये तक की राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान सरकार इस वक्त पेट्रोल पर 31.04% और डीजल पर 19.30% वैट लगाती है।