लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका की कितनी है नेट वर्थ? फोर्ब्स की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Sanjiv Goenka Net Worth: आईपीएल 2025 के लिए नीलामी शुरू हो चुकी है, जिसमें सभी 10 टीमें अपने लिए बेस्ट खिलाड़ी चुनने प्रयास करेंगी। ऐसे में इस बार भी लखनऊ सुपर जायंट्स मैदान में उतरने के लिए तैयार है। बता दें कि संजीव गोयनका की ये टीम पिछले सीजन में कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। ऐसे में इस बार टीम बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेगी। ऐसे में संजीव गोयनका की लखनऊ सुपरजायंट्स पिछले सीजन की निराशा के बाद अपनी टीम में बदलाव करना चाहेगी। गोयनका ने टीम के कप्तान केएल राहुल को भी टीम से बाहर कर दिया, जिनके साथ मैदान पर उनकी कहासुनी की तस्वीरें सामने आई थी। फिलहाल फोर्ब्स की नई रिपोर्ट में पता चला है कि संजीव गोयनका की नेट वर्थ का खुलासा हुआ है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
संजीव गोयनका की नेट वर्थ
फोर्ब्स की नई रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि गोयनका की कुल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर है यानी उनकी नेट वर्थ लगभग 33000 करोड़ रुपये है। बता दें कि वह कई अन्य कंपनियों के भी मालिक हैं। आइए इनके पोर्टफोलियो के बारे में जानते हैं। संजीव गोयनका की सबसे बड़ी संपत्ति आरपी संजीव गोयनका ग्रुप है। फोर्ब्स के अनुसार, इसका रेवेन्यू 4.5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 37000 करोड़ से अधिक है। इस ग्रुप का हेड क्वार्टर कोलकाता में है जो पूरे देश और यहां तक कि विदेशों में भी काम करती है।
65वें सबसे अमीर भारतीय हैं संजीव
आरपी संजीव गोयनका ग्रुप की मेन कंपनी कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन है, जो 1897 में स्थापित की गई है। हालांकि कंपनी ने इसे चार अलग-अलग फर्मों में बांट दिया है। इसमें हल्दिया एनर्जी लिमिटेड, धारीवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड और इंटीग्रेटेड कोल माइनिंग लिमिटेड शामिल है। इसके अलावा, गोयनका सुपरमार्केट चेन स्पेंसर और टू यम्म नामक स्नैक ब्रांड के भी मालिक हैं।
फोर्ब्स की रिपोर्ट में बताया गया कि संजीव गोयनका 2024 में 65वें सबसे अमीर भारतीय हैं। इसके अलावा उन्हें दुनिया के सबसे अमीर अरबपतियों की सूची में 949 वें स्थान पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें - स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी! ये एयरलाइन दे रही खास डिस्काउंट और बैगेज अलाउंस, चेक करें डिटेल